INDW vs ENGW: इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने हाथ में आया हुआ मुकाबला गवा दिया और इसी वजह से सेमीफाइनल की राह और कठीण हो गई है।
INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Table of Contents
INDW vs ENGW Match Highlights: भारत और श्रीलंका में इस वक्त आईसीसी महिला विश्वकप खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय महिला टीम से काफी उम्मीदें थीं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन अचानक गिर गया।
लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह अब और कठिन हो गई है। टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा और ये हार भारतीय फैंस को परेशान कर रही।
INDW vs ENGW: भारतीय टीम को मिली करीबी हार
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने से मैच का रुख पलट गया। नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया मात्र 4 रन से मुकाबला हार गई।
INDW vs ENGW: इंग्लैंड ने बनाया था विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हेदर नाइट के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। नाइट ने सिर्फ 91 गेंदों में 109 रन ठोके, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था।
INDW vs ENGW: भारत ने जीता हुआ मुकाबला गंवाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन साझेदारी कर जीत की उम्मीदें जगा दीं। हालांकि, आखिरी चरण में लगातार विकेट गिरने से भारत की पारी लड़खड़ा गई और टीम जीत के करीब पहुंचकर भी मुकाबला हार गई।
हरमनप्रीत कौर ने 70 रन और स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी मदद से भारत मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा। अंतिम 10 ओवरों में टीम को जीत के लिए 60 रन चाहिए थे, लेकिन विकेट हाथ में होने के बावजूद टीम इंडिया यह मुकाबला (INDW vs ENGW) जीतने में सफल नहीं हो पाई।