INDW vs ENG 2nd ODI Rain Threat: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बारिश इस मुकाबले में भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है।
IND-W vs ENG-W 2nd ODI Rain: दूसरे वनडे में बारिश बिगाड़ देगी टीम इंडिया का खेल, इंग्लैंड का होगा फायदा?

INDW vs ENGW, Rain Threat in 2nd ODI: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर अहम बढ़त हासिल कर ली है। भारत के पास अब सीरीज जीतने का शानदार मौका है।
इस सीरीज (INDW vs ENGW) का अगला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में आज यानी 19 जुलाई, शनिवार को खेला जाने वाला है। भारतीय टीम इस मुक़ाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टॉस से पहले बारिश शुरू हो गई थी।
INDW vs ENGW: मुकाबले पर छाए काले बादल
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत में बारिश की वजह से देरी हो सकती है। फिलहाल लॉर्ड्स का मैदान पूरी तरह से कवर से ढका हुआ है और मौसम लगातार बदल रहा है। मुकाबले का टॉस बारिश के कारण स्थगित हो चुका है।
Current scenes at Lord's ☔️😢
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2025
Updates to follow... pic.twitter.com/eZPvT5AVmx
INDW vs ENGW: भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
भारतीय महिला टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। अगर भारत यह मुकाबला जीत जाती है तो टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में भी 3-2 से हराया था और अब वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इंग्लैंड महिला टीम स्क्वाड
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम आर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, माया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ
भारतीय महिला टीम स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, तेजल हासबनीस, अमनजोत कौर, प्रतिका रावल, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, सायली सतघरे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, राधा यादव
मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार, टीम में आ गया नाम; जानें कब बिखेरेंगे जलवा