INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की शानदार शुरुआत की लेकिन बीच में उनकी पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, 330 रन बनाकर इस मुकाबले में भारत ने इतिहास रच दिया।
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत में लड़खड़ाई पारी, लेकिन भारत की शेरनियों ने 330 रन बनाकर इतिहास में दर्ज किया नाम

Table of Contents
INDW vs AUSW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के 13वें मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबला खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की और बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आई।
स्मृति मंधाना और पप्रतीका रावल ने अच्छी शुरूआत की और मिडल आर्डर ने भी अहम रोल निभाया। हालांकि, अंत में भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और टीम अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी। इसके बावजूद भारत ने 330 रन बनाकर महिला क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया।
INDW vs AUSW: भारत ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, जहां उसने पहली पारी में 330 रन बनाए। यह स्कोर विश्वकप के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। हालांकि टीम इंडिया इससे भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी, क्योंकि एक समय उसका स्कोर 4 विकेट पर 294 रन था, लेकिन इसके बाद पारी अचानक लड़खड़ा गई और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
INDW vs AUSW: भारत को मिली थी शानदार शुरुआत
इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 155 रन जोड़े। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया और टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद भी भारत ने रनगति बनाए रखी और 4 विकेट के नुकसान पर 294 रन तक पहुंच गई थी।
INDW vs AUSW: अंत में लड़खड़ा गई पारी
हालांकि, पारी के आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाज लय खो बैठे। टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। 294/4 के स्कोर से आगे बढ़ते हुए भारतीय टीम सिर्फ 6 ओवर के भीतर ही ऑल आउट हो गई। नतीजतन, भारत 48.5 ओवर में 330 रनों पर सिमट गया।