INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में पिंक जर्सी पहन कर मैदान पर उतरी है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह।
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पिंक जर्सी पहन कर उतरी भारतीय महिला टीम, जानिए इसके पीछे का राज

INDW vs AUSW, Team India wearing Pink Jersey: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे वनडे में भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया।
अब तीसरे और आखिरी वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। खास बात यह है कि टीम इंडिया पहली बार पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है, जिससे मैच का उत्साह और भी बढ़ गया है। भारतीय महिला टीम ने आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है।
INDW vs AUSW: पिंक जर्सी का राज
भारतीय महिला टीम परंपरागत रूप से ब्लू जर्सी में खेलती है, लेकिन इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने पिंक जर्सी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, यह पहल ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले भी कई टीमें इस तरह की पहल कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में हर साल सिडनी में खेले जाने वाला न्यू ईयर टेस्ट "पिंक टेस्ट" कहलाता है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम भी पिंक जर्सी में खेल चुकी है। अब भारतीय महिला टीम ने भी इस कदम के जरिए एक अहम संदेश देने की कोशिश की है।
Team India will be wearing a pink jersey today to promote Breast Cancer Awareness. 👏❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2025
- A lovely initiative by the girls! 🇮🇳pic.twitter.com/5Ry8rYeJBb
INDW vs AUSW: विश्व कप से पहले बड़ा इम्तिहान
महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत इसी महीने के अंत में भारत में होने जा रही है। ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट से पहले की आखिरी परीक्षा साबित होगा। अभी तक भारत महिला विश्व कप नहीं जीत पाया है, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीती तो हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी टूर्नामेंट में एक नई ऊर्जा के साथ उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है और भारत को हराकर वह एक बार फिर अपनी ताकत का सबूत देना चाहेगी।
INDW vs AUSW: इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट।
भारत: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
READ MORE HERE: