INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना-क्रांति गौड़ चमकी, 102 रनों से हराया; टीम इंडिया ने 18 साल बाद किया ये कारनामा

Table of Contents
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 292 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 190 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले की सबसे बड़ी स्टार रहीं स्मृति मंधाना और क्रांति गौड़। जहां मंधाना ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम की नींव मजबूत की, वहीं गौड़ ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया को मिली सबसे बड़ी हार
102 रनों की हार ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1973 में ऑस्ट्रेलिया को 92 रनों से हराया था। लेकिन अब भारतीय टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है।
स्मृति मंधाना का शतक, बल्ले से निकली क्लासिक पारी
भारतीय पारी की सबसे खास झलक रही स्मृति मंधाना की 117 रनों की शानदार पारी। उन्होंने अपने अनुभव और धैर्य से टीम को मजबूत शुरुआत दी। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 40, ऋचा घोष ने 29 और स्नेह राणा ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की पूरी पारी 49.5 ओवर में 292 रनों पर खत्म हुई।
क्रांति गौड़ की गेंदबाजी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई ढांचा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान एलिसा हीली और जॉर्जिया वॉल सस्ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद एलिसे पैरी (44) और एनाबेल सदरलैंड (45) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकीं। क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, वहीं दीप्ति शर्मा को 2 सफलता मिली। भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 190 पर समेटकर 102 रनों की यादगार जीत दिलाई।