2026 T20 World Cup: अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना अच्छा संकेत है। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज में किसे 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की झोली में आई एक और ट्रॉफी, किस खिलाड़ी को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड?
2026 T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इससे पहले सूर्या ब्रिगेड ने 2025 टी20 एशिया कप का खिताब जीता था। टी20 सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन मेन इन ब्लू के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) से पहले अच्छा संकेत है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े। पहला और आखिरी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। बाकी के 3 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 2 में जीत हासिल करके सीरीज पर नाम लिखवाया। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज में किस खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला।
प्लेयर ऑफ द सीरीज (2026 T20 World Cup)
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में मेन इन ब्लू के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अभिषेक ने 5 मैचों की 5 पारियों में 40.75 की औसत और 161.39 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला। वहीं अभिषेक ने 18 चौके और 6 छक्के लगाए।
View this post on Instagram
अभिषेक शर्मा का शानदार फॉर्म जारी (2026 T20 World Cup)
बता दें कि इससे पहले खेले गए 2025 एशिया कप में भी अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और वहां भी उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया था। एशियाई टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट में अभिषेक ने 7 मैचों की 7 पारियों में 44.86 की औसत और 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल रही थी।

अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर (2026 T20 World Cup)
गौरतलब है कि अभिषेक मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट खेल रहे हैं। उन्होंने 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 27 पारियों में 36.62 की औसत और 189.82 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।