Indian Team Squad for IND vs SA T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है। टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल पर बड़ा पेंच फंस गया है।
IND vs SA T20I: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या वापस; शुभमन गिल पर फंचा पेंच
Indian Team Squad for IND vs SA T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs SA T20I) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है। टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल पर बड़ा पेंच फंस गया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि गिल को टीम का उकप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव नियमित कप्तान के रूप में नजर आएंगे।
बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर, मंगलवार से होगी। सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे। सीरीज का अंत 19 दिसंबर, शुक्रवार को पांचवें और आखिरी मुकाबले के साथ होगा।
हार्दिक की वापसी, शुभमन की फिटनेस पर फंचा पेंच (IND vs SA T20I)
इंजरी के चलते एशिया कप 2025 के बीच से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या की वापसी हो चुकी है। टीम इंडिया में वापसी करने से पहले हार्दिक घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आए थे।

🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD

वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने वाले शुभमन गिल को टीम में तो उपकप्तान के रूप में रखा गया है, लेकिन साथ ही बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया है कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड (IND vs SA T20I)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- मंगलवार, 09 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20- गुरुवार, 11 दिसंबर (न्यू चंडीगढ़)
तीसरा टी20- रविवार, 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20- बुधवार, 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20- शुक्रवार, 19 दिसंबर (अहमदाबाद)