Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया कब से अभ्यास शुरू करेगी, इसको लेकर तारीफ सामने आ चुकी है।
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया कब से शुरू करेगी अभ्यास? सामने आई तारीख

Asia Cup 2025 Indian Team Practice Date: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए अभ्यास की शुरुआत कब से करेगी।
कथित तौर पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप के लिए अभ्यास की शुरुआत 5 सितंबर से दुबई में करेगी। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान टीम कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट से पहले 5 ट्रेनिंग और 2 प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी।
ग्रुप-ए में टीम इंडिया (Asia Cup 2025)
बता दें कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ मौजूद है। टीम इंडिया लीग स्टेज का दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया क्वालीफाई करने पर सुपर-4 स्टेज के मैचों में हिस्सा लेगी।

टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को लेकर चर्चा तेज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से 19 अगस्त, मंगलवार को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया गया था। टीम में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद अय्यर को लेकर चर्चा तेज हुई। तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने श्रेयस अय्यर को टीम में ना रखने के लिए BCCI की आलोचना की थी।
अय्यर के अलावा टीम में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी नजरअंदाज किया गया। अब देखना दिलचस्प होगा डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है।

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
Read more: क्रिकेटर की पत्नी की 'रहस्यमयी' मौत! शॉपिंग के दौरान ली आखिरी सांस; जानें पूरा माजरा
वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टूर्नामेंट से पहले इस जगह प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया