पहली बार बिना स्पॉन्सर्स के खेलेगी टीम इंडिया, Asia Cup 2025 के लिए इंडियन प्लेयर्स का न्यू जर्सी लुक वायरल

Indian Team: एशिया कप में भारतीय टीम पहली बार बगैर स्पॉन्सर के ही मैदान पर उतरेगी। सामने आई कुछ तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती नजर आ रही हैं।

iconPublished: 06 Sep 2025, 06:39 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 07:20 PM

Indian Team Without Sponsor In Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के पास किसी भी तरह काई स्पॉन्सर नहीं है। माना जा रहा था कि मेन इन ब्लू टूर्नामेंट में बगैर स्पॉन्सर के ही उतरेगी। सामने आई तस्वीरों से भी साफ हो चुका है कि टीम इंडिया बगैर स्पॉन्सर के ही मैदान पर नजर आएगी।

एशिया कप में हिस्सा लेने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें जर्सी पर INDIA लिखा था, लेकिन स्पॉन्सर का कहीं नामों निशान नहीं था।

एशिया कप में Indian Team का बगैर स्पॉन्सर उतरना तय

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 02 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन जारी किए थे, जिसमें टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर रखी गई थी, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से होगी और टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। इस लिहाज से मेन इन ब्लू का टूर्नामेंट के बगैर स्पॉन्सर के उतरना लगभग तय है।

Indian team

ट्रेनिंग किट से भी स्पॉन्सर का नाम गायब

अक्सर मल्टी टीम टूर्नामेंट में टीमें स्पॉन्सर को बिल्कुल सामने नहीं रखती हैं, लेकिन टीमों की ट्रेनिंग किट पर स्पॉन्सर का बड़ा-बड़ा नाम लिखा होता है, लेकिन एशिया कप से पहले टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट पर भी किसी तरह का स्पॉन्सर का नाम नहीं दिखाई दिया।

Indian Team

टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। 2023 के एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि पिछला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।

वहीं उससे पहले 2022 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदकर खिताब अपने नाम किया था। अगर टी20 फॉर्मेट के लिहाज से देखा जाए तो श्रीलंका को टूर्नामेंट डिफेंडिंग चैंपियन कहा जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का खिताब कौन सी टीम जीतती है।

Read more: Asia Cup 2025: 'हंसी मजाक चल रहा...', एशिया कप से पहले 'रिचार्ज' दिखी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने बताया अंदर का माहौल; VIDEO

कौन लेगा रोजर बिन्नी की जगह? एशिया कप के बीच BCCI को मिलेगा नया अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट के लिए होगा बड़ा दिन

Follow Us Google News