Indian Team: दिल्ली पहुंची भारतीय महिला टीम, पीएम मोदी से होगी मुलाकात; BCCI ने शेयर किया VIDEO

Indian Team Reach Delhi: भारत की महिला टीम दिल्ली पहुंच चुकी है, जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। भारतीय टीम पीएम के साथ डिनर करेगी।

iconPublished: 05 Nov 2025, 03:27 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 03:40 PM

Indian Team Reach Delhi: भारत की महिला टीम ने रविवार (02 नवंबर) को 2025 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली में टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया गया।

दिल्ली में ढोल-नगाड़ों के साथ टीम इंडिया का स्वागत हुआ, जिस खिलाड़ियों ने डांस भी किया। इसी के साथ जीत की खुशी हेड कोच अमोल मजूमदार ने केक भी काटा, जो वीडियो में नजर आया।

बुधवार को होगी पीएम मोदी से मुलाकात (Indian Team)

आज यानी बुधवार (05 नवंबर) को भारतीय महिला टीम की पीएम मोदी से मुलाकात होगी। दरअसल महिला खिलाड़ी पीएम के साथ डिनर करेंगी। वहीं भारतीय टीम की तरफ से पीएम मोदी को एक खास तोहफा भी दिया जाएगा।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि पूरी टीम मिलकर पीएम को गिफ्ट देने के बारे में सोच रही है। हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि नरेंद्र मोदी को दिया जाने वाला गिफ्ट क्या हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महिला टीम की तरफ से क्या गिफ्ट दिया जाता है।

पहली बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब (Indian Team)

क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप महिलाओं ने खेला था, जो 1973 में हुआ था। अब 52 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया पहला वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकी, जिस पर पूरे भारत में जश्न का माहौल देखने को मिला था।

Indian women Team

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया (Indian Team)

गौरतलब है कि नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर 52 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम इंडिया के लिए खिताबी मुकाबला लगभग एकतरफा रहा था।

Read more: गौतम गंभीर के राज में अर्शदीप सिंह बार-बार क्यों टीम से हो रहे बाहर? बॉलिंग कोच ने तोड़ी चुप्पी

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतकर ट्रॉफी को दिया खास सम्मान, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रखे थे पैर

Hardik Pandya: समंदर में एक दूसरे के करीब आए हार्दिक पांड्या और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, वायरल तस्वीर ने काटा बवाल