Indian Team: डिनर के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के घर पहुंची टीम इंडिया, कोचिंग स्टाफ भी शामिल; देखें VIDEO

Indian Team Reach At Gautam Gambhir House: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम डिनर के लिए गौतम गंभीर के घर पहुंची, जिसका वीडियो सामने आया।

iconPublished: 08 Oct 2025, 09:25 PM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 11:34 PM

Indian Team Reach At Gautam Gambhir House: भारतीय टीम (Indian Team) इन दिनों घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दूसरे मुकाबले से पहले बुधवार (08 अक्टूबर) को भारतीय टीम गौतम गंभीर के घर पर डिनर के लिए पहुंची है।

टीम इंडिया के गंभीर के घर पर पहुंचने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस से सभी खिलाड़ी हेड कोच के घर पर पहुंचे हैं। बताते चलें कि टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी रवाना होना है।

कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी पहुंचे (Indian Team)

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी गंभीर के घर पहुंचे हैं। इस लिस्ट में तेज बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलिप सहित स्टाफ के बाकी सदस्य भी दिखाई दिए।

दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट (Indian Team)

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। वहीं गौतम गंभीर का घर भी दिल्ली में है। इसी के चलते हेड कोच ने पूरी टीम को अपने पर डिनर के लिए आमंत्रित किया।

शुभमन गिल के पास बतौर टेस्ट कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

गौरतलब है कि शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के जरिए कप्तान के रूप में अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज में जीत हासिल कर उनके पास कप्तानी में फॉर्मेट की सीरीज जीतना का सुनहरा मौका है।

टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर जारी सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीत चुकी है। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतते ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी।

Read more: Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा रचेंगे इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया कब रवाना होगी टीम इंडिया? सामने आई तारीख; पहले गंभीर के घर पर होगा डिनर