IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच 2025 वनडे सीरीज का पहला मुकाबल 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
IND vs AUS: हर्षित राणा IN, यशस्वी जायसवाल OUT... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (IND vs AUS) का पहला मुकाबला कल यानी 19 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के जरिए शुभमन पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 7 महीने बाद एक बार भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम प्लेइंग 11 के किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी? फैंस काफी उत्सुकता के साथ यह जानना चाहते हैं। एक चीज आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल बाहर बैठ सकते हैं, लेकिन हर्षित राणा की जगह लगभग पक्की है। तो आइए जानते हैं कि पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
यशस्वी जायसवाल होंगे बाहर? (IND vs AUS)
भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि ऐसे कम ही चांस दिख रहे हैं कि जायसवाल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाए। बतौर ओपनर खेलने वाले यशस्वी बेंच गर्म करते ही नजर आ सकते हैं। टीम पहले से ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर मौजूद हैं।

हर्षित राणा को जगह मिलना लगभग कंफर्म (IND vs AUS)
हर्षित मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे स्टार गेंदबाज नहीं हैं। वनडे स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टीम कम से कम तीन पेसर के साथ जाना पसंद करेगी। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास एक विकल्प होगा। लिहाजा हर्षित को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना लगभग तय दिख रहा है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs AUS)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब