IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बदलेगी भारत की प्लेइंग 11? ये ऑलराउंडर होगा बाहर?

IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

iconPublished: 05 Dec 2025, 09:13 PM
iconUpdated: 05 Dec 2025, 09:21 PM

IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 06 दिसंबर, शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। शुरुआत 2 मैचों के बाद 1-1 से बराबर सीरीज को अपने नाम करने के लिए केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

मुकाबले के लिए केएल राहुल मेन इन ब्लू की प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकते हैं। शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी थी। हालांकि दोनों ही मैचों में टीम की बैटिंग शानदार दिखी, लेकिन गेंदबाजी में टीम फ्लॉप रही। तो आइए जानते हैं कि तीसरे वनडे में टीम इंडिया से कौन सा खिलाड़ी बाहर हो सकता है।

किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? (IND vs SA 3rd ODI)

तो आपको बता दें कि तीसरे वनडे से स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सुंदर की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है।

Washington Sundar

क्यों कट सकता है सुंदर का पत्ता? (IND vs SA 3rd ODI)

सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में सुंदर बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप नजर आए। रांची में हुए पहले वनडे में सुंदर ने बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में सिर्फ रन बनाए थे। वहीं बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 18 रन खर्चे थे। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

Washington Sundar

फिर रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में सुंदर 8 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 7 की इकॉनमी से 28 रन खर्चे। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।

मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 3rd ODI)

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Read more: शादी पोस्टपोन के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया पहला पोस्ट, हाथ में नहीं दिखी एंगेजमेंट रिंग; VIDEO

Fakhar Zaman: पाकिस्तानी बल्लेबाज पर चला ICC का हंटर, इस गलती के लिए मिली बड़ी सजा; आप भी जान लीजिए

IND vs SA 3rd ODI Tickets: विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे, जानें कहां और कैसे खरीदें मैच के टिकट