IND vs AUS: अभिषेक-गिल ओपनिंग, संजू सैमसन बाहर? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन!

IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी दिलचस्प हो सकती है, जिसमें संजू सैमसन का नाम गायब होना की संभावना है।

iconPublished: 26 Oct 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 06:37 PM

IND vs AUS 1st T20I, India Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान पर होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी, जिनकी कप्तानी में मेन इन ब्लू ने 2025 एशिया कप का खिताब जीता था।

अब सवाल यह उठ रहा है कि कैनबरा में खेले जाने वाले जाने पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी। पहले ही मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को मिल सकती है।

ओपनिंग पर अभिषेक और गिल (IND vs AUS)

सिर्फ पहले टी20 में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं। यशस्वी जायसवाल टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, जबकि वह वनडे स्क्वॉड में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें सिर्फ बेंच ही गर्म करनी पड़ी थी।

Abhishek Sharma and Shubman Gill

संजू सैमसन का कटेगा पत्ता (IND vs AUS)

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। संजू की जगह प्लेइंग 11 में जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

Sanju Samson

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मिडिल ऑर्डर में ही खेलते नजर आएंगे।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs AUS)

पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा

दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न

तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट

चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

पांचवां टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन

Read more: शुभमन गिल के बाद हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा हार का सिलसिला, 8 मैचों के बाद भारतीय विमेंस टीम ने जीता टॉस

Rohit Sharma: 'आखिरी बार, विदा लेते हुए...', ऑस्ट्रेलिया से रवाना हुए रोहित शर्मा, पोस्ट से मची हलचल; जानें पूरा माजरा

IPL जैसा खेला गया रणजी मुकाबला! रियान पराग ने आधी टीम को भेजा पवेलियन, डबल हैट्रिक के साथ टूटा 63 साल पूराना रिकॉर्ड