Indian Team: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए 157+ Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर की वापसी हुई है।
टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 155+ Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला बॉलर लौटा वापस

Indian Team, Umran Malik: इन दिनों खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 (Buchi Babu 2025) से टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने जम्मू के खेलते हुए शानदार वापसी की है। उमरान ने 1 साल से ज्यादा वक्त बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी की।
अपनी तेज-तर्रार गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान ने ओडिशा के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन ही बता दिया कि वह वापस आ गए हैं। जम्मू के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले उमरान ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए।
इस तरह 2 बल्लेबाजों को बनाया शिकार (Indian Team)
बता दें कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उमरान ने ओम मुंढे को अपना शिकार बनाया। फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ओडिशा के सुभ्रांशु सेनापति को पवेलियन की राह दिखा दी।
Umran Malik gets two wickets in his first spell on comeback after a long injury#BuchiBabu #JKvsOdisha pic.twitter.com/Ugx7NqOxhE
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) August 26, 2025
दिन में डाले 10 ओवर
उमरान ने मुकाबले का पहला दिन समाप्त होने तक 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 35 रन खर्च कर 2 विकेट अपने खाते में डाले। इंजरी के कारण बीते कुछ वक्त से बाहर रहने वाले उमरान की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी रही।

इंजरी के चलते IPL 2025 में नहीं खेले
गौरतलब है कि उमरान मलिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि सीजन से पहले ही उमरान इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते केकेआर ने उन्हें चेतन सकरिया से रिप्लेस किया था। अब 2026 के आईपीएल में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
उमरान मलिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले उमरान मलिक ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10 वनडे और 08 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 9 पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 8 पारियों में उमरान ने 11 विकेट अपने खाते में डाले।
Read more: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने अचानक बदली टीम, 9 हजार से ज्यादा बनाए रन