टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 155+ Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला बॉलर लौटा वापस

Indian Team: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए 157+ Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर की वापसी हुई है।

iconPublished: 26 Aug 2025, 10:55 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 11:34 PM

Indian Team, Umran Malik: इन दिनों खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 (Buchi Babu 2025) से टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने जम्मू के खेलते हुए शानदार वापसी की है। उमरान ने 1 साल से ज्यादा वक्त बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी की।

अपनी तेज-तर्रार गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान ने ओडिशा के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन ही बता दिया कि वह वापस आ गए हैं। जम्मू के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले उमरान ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए।

इस तरह 2 बल्लेबाजों को बनाया शिकार (Indian Team)

बता दें कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उमरान ने ओम मुंढे को अपना शिकार बनाया। फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ओडिशा के सुभ्रांशु सेनापति को पवेलियन की राह दिखा दी।

दिन में डाले 10 ओवर

उमरान ने मुकाबले का पहला दिन समाप्त होने तक 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 35 रन खर्च कर 2 विकेट अपने खाते में डाले। इंजरी के कारण बीते कुछ वक्त से बाहर रहने वाले उमरान की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी रही।

Umran Malik

इंजरी के चलते IPL 2025 में नहीं खेले

गौरतलब है कि उमरान मलिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि सीजन से पहले ही उमरान इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते केकेआर ने उन्हें चेतन सकरिया से रिप्लेस किया था। अब 2026 के आईपीएल में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

उमरान मलिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर

भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले उमरान मलिक ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10 वनडे और 08 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 9 पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 8 पारियों में उमरान ने 11 विकेट अपने खाते में डाले।

Read more: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने अचानक बदली टीम, 9 हजार से ज्यादा बनाए रन

Shreyas Gopal Interview: कोहली-डिविलियर्स-स्टोइनिस को आउट कर हैट्रिक लेने वाले श्रेयस गोपाल ने SPORTS YAARI पर खोले बड़े राज

Follow Us Google News