Indian Team Consecutive Toss Loss: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में जारी है। इस मैच में भी टीम इंडिया ने टॉस गंवाया।
Indian Team Toss: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू हुआ टॉस हारने का सिलसिला, वनडे में लगातार हार का आंकड़ा पहुंचा बहुत आगे
Indian Team Consecutive Toss Loss: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जा रहा है। इस सीरीज में केएल राहुल को टीम इंडिया (Indian Team) का कप्तान बनाया गया है। भले ही वनडे में भारत का कप्तान बदला हो, लेकिन टॉस हारने का सिलसिला फिर भी नहीं थमा। राहुल ने सिक्का उच्छाला और टॉस अफ्रीका के लिए कप्तानी कर रहे एडन मार्करम ने जीता।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (19 नवंबर) में भी टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद अब तक यानी 30 नवंबर, 2025 को रांची में अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे तक टीम इंडिया ने वनडे में कोई टॉस नहीं जीता।
टॉस हारते हुए गुजरे 2 से ज्यादा साल (Indian Team)
आंकड़ों को देखा जाए तो साफ पता चलता है कि टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में पिछला टॉस जीते हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। इसके साथ टीम इंडिया ने फॉर्मेट में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया है।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yjLCRSzARZ
भारत ने लगातार कितने टॉस गंवाए? (Indian Team)
2023 विश्व कप फाइनल से अब तक भारतीय टीम वनडे में लगातार 19 टॉस गंवा चुकी है। यह वनडे में किसी टीम के जरिए लगातार टॉस गंवाने का सबसे खराब आंकड़ा है।

वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस गंवाने के मामले में नीदरलैंड्स की टीम दूसरे पायदान पर है। टीम ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे।
सीरीज के 2 मैच बाकी (Indian Team)
गौरतलब है कि अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच रांची में जारी है। अब फैंस चाहेंगे कि सीरीज के बाकी दोनों मैचों में भारतीय टीम वनडे में लगातार टॉस हारने के शर्मनाक रिकॉर्ड जल्द से जल्द से खत्म करे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेन इन ब्लू को 50 ओवर में टॉस में जीत कब मिलती है।
IND vs SA 1st ODI Live Streaming: भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?