Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में बगैर जर्सी स्पॉन्सर के ही मैदान पर उतर सकती है। तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है।
एशिया कप 2025 में बगैर जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया, नहीं मिल सका Dream11 का रिप्लसमेंट

Indian Team Without Jersey Sponsor In Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 09 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जर्सी स्पॉन्सर को लेकर मुश्किल में नजर आ रहा है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 आने के बाद ड्रीम इलेवन ने भारतीय बोर्ड के साथ अपना सहयोग खत्म कर लिया।
अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि एशिया कप में टीम इंडिया बगैर जर्सी स्पॉन्सर के ही मैदान पर उतर सकती है। बोर्ड को अब तक ड्रीम इलेवन का कोई स्पॉन्सर नहीं मिल सका है।
BCCI को तगड़ा नुकसान (Indian Team)
ड्रीम इलेवन के जाने से बीसीसीआई में बड़ा गैप आया है। कंपनी ने भारतीय बोर्ड से 2023 से 2026 चक्र के लिए 358 करोड़ रुपये की डील की थी। एशिया कप करीब आ चुका है, लेकिन बोर्ड के पास रिप्लेसमेंट तलाश करने के लिए बहुत ही कम वक्त बाकी है।

जल्दबाजी में डील नहीं करेगा BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अगस्त को BCCI शीर्ष परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की। मीटिंग में संभावित स्पॉन्सर को लेकर बात हुई, लेकिन तय किया गया कि डील फाइनल के लिए पर्याप्त समय नहीं है।
भारतीय बोर्ड लंबी डील की तरफ देख रहा है। ऐसे में सिर्फ एशिया कप को ध्यान में रखते हुए डील नहीं की जा सकती और टूर्नामेंट में टीम इंडिया बगैर जर्सी स्पॉन्सर के ही मैदान पर नजर आ सकती है। BCCI जर्सी स्पॉन्सर के लिए इस तरह की डील की तरफ देख रहा है, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप रहे।

टोयोटा सहित इस कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी
गौरतलब है कि टीम इंडिया का स्पॉन्सर बनने के लिए टोयोटा मोटर सहित फिनटेस स्टार्टअप कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि अभी किसी के साथ डील की कोई बात नहीं हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किसके साथ करार करती है।