Indian Team: संडे का डबल धमाल, 14 दिसंबर को एक साथ 2 मैच खेलेगी टीम इंडिया; एक होगा पाकिस्तान के खिलाफ

Indian Team: भारतीय टीम रविवार (14 दिसंबर) को एक नहीं बल्कि 2 मैच खेलेगी, जिसमें एक पाकिस्तान के खिलाफ होगा। तो आइए जानते हैं कि दोनों मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे।

iconPublished: 13 Dec 2025, 10:19 PM
iconUpdated: 13 Dec 2025, 10:27 PM

Indian Team: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कल यानी 14 दिसंबर, रविवार का दिन बहुत खास होगा। इस दिन फैंस को भारतीय टीम के 2 मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें एक पाकिस्तान के खिलाफ होगा। पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा।

तो आइए जानते हैं कि कौन सा मैच किस वक्त होगा और आप दोनों मुकाबलों को लाइव कहां देख सकेंगे। फैंस जाहिर तौर पर संडे का डबल मजा देखने को मिलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग भी देखने को मिलेगी, जिनसे लोगों को काफी उम्मीद है।

पहले भारत-पाकिस्तान का मैच (Indian Team)

इन दिनों अंडर-19 एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 दिसंबर, रविवार को दुबई में स्थित आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी।

IND vs PAK

मुकाबला कहां देखें लाइव? (Indian Team)

आप इस मुकाबले को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड (Indian Team)

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेद अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, क चौहान, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, नमन पुष्पक, युवराज गोहिल।

अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड (Indian Team)

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अ हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्म अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला

शाम के वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

IND vs SA 3rd T20I

मुकाबला कहां देखें लाइव?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 टीवी पर भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉस्टार के जरिए होगी।

सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।

Read more: IND vs SA: बल्‍लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?

IND vs SA 3rd T20I: उपकप्तान शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मिलेगी जगह? अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरे लियोनल मेसी, सीएम संग खेला फुटबॉल; VIDEO हुआ वायरल