Asia Cup 2025: 'हंसी मजाक चल रहा...', एशिया कप से पहले 'रिचार्ज' दिखी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने बताया अंदर का माहौल; VIDEO

Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप की शुरुआत से पहले BCCI ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने टीम के माहौल को लेकर बात की।

iconPublished: 06 Sep 2025, 06:26 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 06:27 PM

Asia Cup 2025 Indian Team Atmosphere: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस मैच और 09 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले मेन इन ब्लू पूरी तरह से 'रिचार्ज' दिखाई दी।

खिलाड़ियों ने दुबई में अभ्यास के दौरान टीम के अंदर का माहौल बताया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्शदीप सिंह ने कहा कि हंसी मजाक चल रहा है। तो आइए जानते हैं कि बाकी खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा।

Indian Team

जसप्रीत बुमराह (Asia Cup 2025)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, "मैंने लंबे वक्त बाद टी20 ग्रुप ज्वाइन किया है। हमारी में युवा एनर्जी और युवा खिलाड़ी। उत्साहित टाइम की तरफ देख रहा हूं।"

हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, "इस बार मैंने अपने बेटे के साथ काफी वक्त बिताया। मैंने अपनी ट्रेनिंग और सारी चीजें पहले ही शुरू कर दी थीं। कुछ लोग अगल-बगल हो तो अच्छा लगता है।"

शिवम दुबे

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, "बहुत मजा आया। इस टीम का माहौल शानदार है। कोच ने एक चीज सभी खिलाड़ियों को बोली है कि जब भी आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो आपके पास कुछ करने का मौका होता है।"

कप्तान सूर्यकुमार यादव

एशिया कप में भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, "इतने शानदार लोग का होना जिसमें काफी स्किल हो। जब भी मैं उन लड़कों को मैदान पर देखता हूं, तो हमेशा मुस्कुराहट रहती है। क्योंकि जिस तरह से वो अपनी बॉडी लाइन पर रखते हैं, मुझे उनसे वही चाहिए। वो ग्राउंड पर एंजॉय करते हैं।"

अर्शदीप सिंह

वीडियो में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा, "बड़ा लाइवली माहौल है। हंसी मजाक चल रहा है। पहला दिन है। क्या होता है, अभी गेट इंटू इट करेंगे थोड़ा। पहले मैच तक पूरी तीव्रता आ जाएगी। "

Read more: IND vs CHN: हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत की चीन से भिड़ंत, जानें खिताब तक पहुंचने के लिए कितना अहम ये मैच

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नई शुरूआत, एशिया कप में कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

Follow Us Google News