Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर के साथ कैसी है सूर्यकुमार यादव की बॉन्डिंग? भारत के टी20 कप्तान ने तोड़ी चुप्पी

Suryakumar Yadav Bonding With Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि गौतम गंभीर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है।

iconPublished: 09 Oct 2025, 04:56 PM
iconUpdated: 09 Oct 2025, 04:58 PM

Suryakumar Yadav Bonding With Gautam Gambhir: टीम इंडिया के 360 डिग्री प्लेयर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में खेला गया 2025 एशिया कप जीता था। वहीं अब सूर्या ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की।

बता दें कि टीम इंडिया से पहले सूर्या और गौतम गंभीर का साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में रहा है। सूर्या ने गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेला हुआ है। लिहाजा दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। तो आइए जानते हैं कि इतनी पुरानी जान-पहचान होने के बाद दोनों के बीच रिश्ता कैसा है।

Suryakumar Yadav की गौतम गंभीर के साथ बॉन्डिंग कैसी?

पत्रकार विमल कुमार को दिए गए इंटरव्यू में सूर्या ने हेड कोच के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की। सूर्या ने बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा, "देखिए मैं तो उनके साथ 4 साल से खेला हूं। मैंने उनको इतना नजदीक से देखा है। उनके साथ बैठकर खाना खाया।"

Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir

बड़े भाई और छोटे भाई जैसा रिश्ता (Suryakumar Yadav)

सूर्या ने आगे कहा, "ग्राउंड पर उनको फॉलो करना है, जब वो प्रैक्टिस कर रहे हैं, बैटिंग कर रहे हैं, मैच में उनके अगल-बगल रहना... उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। जब मैं खेलता था तो उनको गौती भाई ही बुलाता था। आज भी मैं उन्हें गौती भाई ही बुलाता हूं। उनका और मेरा बड़े भाई और छोटे भाई जैसा रिश्ता है।"

Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir

दोनों की एक जैसी सोच

सूर्या ने आगे बताया कि दोनों की सोच बिल्कुल एक जैसी ही है। सोच को लेकर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमारी सोच ऐसी है... जैसे उदाहरण के लिए, हमें प्लेइंग 11 बनानी है, आपने उन्हें और मुझे अलग-अलग 11 खिलाड़ी लिखने के लिए दिए तो एक भी नाम अलग नहीं होगा।"

Read more: रोहित-कोहली खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027? वनडे कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने कह डाली बड़ी बात, हेड कोच गौतम गंभीर का क्या होगा रिएक्शन?

Shubman Gill Press Conference: वनडे कप्तान बनने के पहले ही शुभमन गिल को पता चल गया था, रोहित शर्मा से क्या सिखना चाहते हैं नए कैप्टन? किया खुलासा