IND vs AUS: रोहित शर्मा से छीनी वनडे की कप्तानी, शुभमन गिल को मिली जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। स्क्वॉड घोषित होने के साथ भारतीय फैंस को करारा झटका लगा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Oct 2025, 03:18 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 03:35 PM

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा से छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई है तो वहीं उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। लंबे समय बाद फैंस को मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से "रो-को" ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।

टीम इंडिया को वनडे में मिला नया कप्तान

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। इसी के साथ भारत को वनडे फॉर्मेट के लिए नया कप्तान भी मिल गया। अब शुभमन गिल टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे यानी रोहित शर्मा अब बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे। रोहित दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं।

IND vs AUS: बुमराह और पंत सीरीज का हिस्सा नहीं

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। वो फिलहाल वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। वहीं, ऋषभ पंत भी इस दौरे से बाहर रहेंगे। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी चोट के चलते इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

404026

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

Read More: IND vs WI 1st Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने घर में जीता पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आया बड़ा अपडेट! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल संभाल सकते हैं भारत की कमान

मियां भाई या बूम-बूम बुमराह, कमाई के मामले में कौन है आगे?