एशिया कप 2025 से पहले भारतीय गेंदबाज को लगी चोट, टीम से हुआ बाहर!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय गेंदबाज के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसके चलते वह टीम से भी बाहर हो गया है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 03:36 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 03:58 PM

Indian Bowler Injured Before Asia Cup 2025: भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। टूर्नामेंट में तमाम ऐसे भी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए, जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन जोनल टूर्नामेंट के बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

दरअसल, साउथ जोन का हिस्सा रहने वाले भारतीय गेंदबाज साई किशोर को उंगली में चोट लग गई है, जिसके चलते वह 4 सितंबर से खेले जाने वाले टीम के सेमीफाइनल स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

Sai Kishore

अंकित शर्मा ने किया रिप्लेस

बता दें कि उंगली में चोट के चलते साउथ जोन की टीम से बाहर होने वाले साई किशोर को पुडुचेरी के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित शर्मा ने रिप्लेस किया है।

कप्तान तिलक वर्मा भी हुए बाहर

सिलेक्टर्स ने तिलक वर्मा को साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन एशिया कप में स्क्वॉड में नाम आने की वजह से वह टूर्नामेंट में टीम के साथ नहीं रह पाएंगे। टीम में आंध्र प्रदेश के शेख राशिद ने तिलक वर्मा को रिप्लेस किया।

Tilak Varma

मोहम्मद अजहरुद्दीन बने कप्तान

तिलक के बाहर होने के बाद टीम के उपकप्तान चुने गए मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान बना दिया गया है। वहीं तमिलनाडु के नारायण जगदीशन टीम के नए उपकप्तान बन गए हैं।

तमाम भारतीय स्टार्स को टीम में नहीं लिया गया

साउथ जोन की टीम में टीम इंडिया के तमाम स्टार खिलाड़ियों को नहीं चुना गया। इस लिस्ट में- विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज साई सुदर्शन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल रहे।

सेमीफाइनल के लिए साउथ जोन का अपडेटेड स्क्वॉड

मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित कुमार, शेख रशीद।

Read more: Dream11 के जाने के बाद BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश, बोर्ड ने बनाया 450 करोड़ का नया प्लान!

कमबैक के लिए हाथ पैर मार रहे हैं बाबर आजम! बल्लेबाजी छोड़ शुरू की गेंदबाजी, VIDEO हुआ वायरल

Follow Us Google News