एशिया कप 2025 से पहले भारतीय स्पिनर ने लिया संन्यास, 68 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर कहा अलविदा

Amit Mishra: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।

iconPublished: 04 Sep 2025, 12:24 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 01:41 PM

Amit Mishra Retirement: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बड़ी खबर सामने आई। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 68 मैच खेलने वाले अमित ने 42 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।

भारतीय स्पिनर ने गुरुवार (04 सितंबर) को इंजरी और आने वाले क्रिकेटर्स मौका देने का हवाला देते हुए संन्यास लिया। अमित ने अपने 25 साल के करियर को लेकर बात की।

Amit Mishra

रिटायरमेंट पर क्या बोले Amit Mishra?

न्यूज एजेंसी IANS पर अमित मिश्रा ने कहा, "क्रिकेट में मेरी जिंदगी के ये 25 साल किसी यादगार पल से कम नहीं रहे। मैं बीसीसीआई, एडमिनिस्ट्रेशन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, मेरे साथियों, और परिवार का आभारी हूं जो मेरे साथ रहे।"

फैंस को भी बोला शुक्रिया

अमित ने आगे कहा, "मैं उन फैंस का शुक्रिया करना चाहता हूं जिनके प्यार और समर्थन ने जब भी और जहां भी मैंने खेला मेरे सफर को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी है। मैदान पर बिताया गया हर एक पल यादगार पल बन गया जिसे मैं जिंदगी भर संजो कर रखूंगा।"

अमित मिश्रा का क्रिकेटिंग करियर

बता दें कि अमित मिश्रा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलकर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 40 पारियों में अमित ने 76 विकेट चकटाए। इसके अलावा वनडे की 34 पारियों में उन्होंने 64 विकेट अपने नाम किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में अमित मिश्रा ने 16 विकेट लिए।

वहीं भारतीय स्पिनर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने लीग कुल 162 मैच खेले। इन मैचों की 162 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अमित ने 23.82 की औसत से 174 विकेट अपने नाम किए। अमित ने पिछला सीजन 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला था।


Read more: शिखर धवन पर भी ED ने कसा शिकंजा, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में फंसे; रैना सहित ये भारतीय आ चुके लपेटे में

GST 2.0: आईपीएल मैच देखना हुआ महंगा, नई जीएसटी स्लैब में टिकट के लिए देनी पड़ेगी इतनी ज्यादा रकम

Follow Us Google News