T20 World Cup 2026: यहां आपको उन अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं चुना गया।
T20 World Cup 2026: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए ये सितारे, दुनिया की किसी भी टीम को हराने वाली बन जाए प्लेइंग 11
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। शनिवार (20 दिसंबर) को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम चुनी, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों नाम गायब रहा। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम स्क्वॉड में नजर आया, जो फैंस के लिए एक सरप्राइज साबित हुआ। देखिए अब सभी खिलाड़ियों को तो टीम में रख नहीं सकते, क्योंकि सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुना जाता है।
ना चुनने वाले स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में पिछली सीरीज तक टी20 में भारत के उपकप्तान रहे शुभमन गिल को भी शामिल रहे। गिल का बाहर होना फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। तो आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में ना चुने जाने वाले खिलाड़ियों की एक मजबूत प्लेइंग 11 कैसी नजर आ सकती है।
ओपनर (T20 World Cup 2026)
ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं। हम अपनी 11 में गिल को मौका नहीं दे रहे हैं।

विकेटकीपर (T20 World Cup 2026)
विकेटकीपर के रूप में 2 ऑप्शन मौजूद हैं। टीम में ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को रखा जा सकता है। जितेश तो हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।

बाकी बल्लेबाज (T20 World Cup 2026)
ओपनर और विकेटकीपर के अलावा बाकी बल्लेबाजों के रूप में केएल राहुल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी शामिल हो सकते हैं।
अनुभवी गेंदबाज भी मौजूद
इस टीम के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे 2 अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल मौजूद हैं। दोनों ही अनुभवी स्पिनर हैं। इसके अलावा पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी जगह मिल सकती है।
यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल (कप्तान)
केएल राहुल
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
नितीश कुमार रेड्डी
शार्दुल ठाकुर
युजवेंद्र चहल
रवि बिश्नोई
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज।
T20 World Cup से शुभमन OUT, Hardik Pandya का भी टूटा दिल; अगरकर ने लिया चौंकाने वाला फैसला