IPL के अलावा अब इस विदेशी लीग में भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा! सामने आई बड़ी खबर

Lanka Premier League: भारतीय खिलाड़ी अब आईपीएल के अलावा दूसरी विदेशी लीग में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह लंका प्रीमियर लीग में हो सकता है।

iconPublished: 06 Oct 2025, 08:56 PM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 09:00 PM

Indian Players In Lanka Premier League: भारतीय खिलाड़ी सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलते हैं। लेकिन अब बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दूसरी लीग में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक फैसला हो सकता है।

तो आपको बता दें कि अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा श्रीलंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को लंका प्रीमियर लीग के आयोजकों ने भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के बारे में घोषणा की।

नाम का एलान होना बाकी (Lanka Premier League)

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, पहली बार भारतीय खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर लीग में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल अभी खिलाड़ियों के नाम का एलान नहीं हुआ है कि कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी लीग में हिस्सा ले सकते हैं।

Lanka Premier League

क्या बोले लंका प्रीमियर लीग के आयोजक? (Lanka Premier League)

कथित तौर पर सामने आई प्रेस रिलीज में लंका प्रीमियर लीग के आयोजकों ने कहा, "पहली बार भारतीय क्रिकेटरों के भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने की उम्मीद है, उनके नाम का जल्द ही एलान किया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र के फैंस में उत्साह का एक नया स्तर जुड़ जाएगा।"

दूसरी लीग खेलने के लिए क्या कहता है BCCI का नियम

BCCI के नियम के मुताबिक, कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। अगर किसी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में हिस्सा लेना है, तो उसे बीसीसीआई का साथ पूरी तरह से छोड़ना होता है यानी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना होगा। उसके बाद ही कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकता है।

जैसे उदाहरण के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने BCCI से पूरी तरह नाता खत्म करके यानी संन्यास लेकर दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए20 लीग में हिस्सा लिया था।

कब से होगी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत

बताते चलें कि लंका प्रीमियर लीग के अगले यानी छठे संस्करण की शुरुआत 01 दिसंबर से होगी। टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच और 4 नॉकआउट मैच होंगे।

Read more: Virat Kohli: विराट कोहली ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी, कोई दूसरा क्रिकेटर आसपास भी नहीं

IND vs PAK: भारत के खिलाफ गलत हरकत के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिली सजा, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन