Gautam Gambhir: गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को जोखिम में डालकर अभ्यास करवाया।
Gautam Gambhir: क्रिकेटर्स को चोटिल करने को भी तैयार कोच गौतम गंभीर! कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने की खास प्रैक्टिस
Gautam Gambhir, IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) जीत के लिए खिलाड़ियों को चोटिल करने के लिए भी तैयार दिख रहे हैं।
दरअसल पहले टेस्ट में मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों को एक पैड के साथ अभ्यास करवाना शुरू कर दिया है। चूंकि सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को गुवाहटी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी।
पुरानी ड्रिल को अपनाया (Gautam Gambhir )
गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया ने पुरानी ड्रिल को अपनाया, जिसमें बल्लेबाज फ्रंट पैड हटाकर स्पिन का सामना करेंगे। इससे होगा यह कि बल्लेबाजों के पास अपने बल्ले पर भरोसा करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा। हालांकि इससे खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी ज्यादा है।

ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन ने एक पैड के साथ किया अभ्यास (Gautam Gambhir )
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि तीन ईडन गार्डन्स में 3 घंटे के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को एक पैड के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया। चोटिल शुभमन गिल की जगह लेने की दौड़ में शामिल बाएं हाथ के साई सुदर्शन ने अपना सीधा पैड उतारा और खेलते हुए दिखाई दिए।

जुरेल ने भी एक पैड के साथ किया अभ्यास (Gautam Gambhir )
सुदर्शन की तरह ध्रुव जुरेल भी एक पैड के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। बताते चलें कि जुरेल पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। हालांकि वह ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल सके थे। जुरेल ने मुकाबले की दोनों पारियों में 14 और 13 रन बनाए थे।
एक पैड के साथ अभ्यास का फायदा
इस अभ्यास के पीछे लॉजिक सिंपल है। पूरी सेफ्टी के साथ आधुनिक बल्लेबाज अक्सर फ्रंट पैड लगाते हैं और उसे सेफ्टी की दूसरी लाइन बनने देते हैं, जिससे उनके LBW होने का जोखिम बढ़ जाता है और बल्ले की भूमिका कम हो जाती है। पैड हटाने के बाद बल्लेबाज अपने बल्ले पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
Read more: 99 रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने दिल्ली को दिलाई जीत, आर्यवीर ने बिहार के खिलाफ खेली धांसू पारी