टीम इंडिया में नहीं मिली जगह... अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे क्रिकेट, भारत के खिलाफ सीरीज के स्क्वॉड में शामिल

Indian Players in Australian Squad: भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर 2 भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से खेलने का फैसला किया, अब स्क्वाड में शामिल हो गए हैं।

iconPublished: 08 Aug 2025, 07:52 PM

Indian Players in Australian Squad: भारतीय टीम अक्तूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है, लेकिन इस सीरीज से पहले भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां इस दौरान भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज और 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टैलेंट मैनेजर और यूथ सिलेक्शन कमिटी ने मिलकर जिस स्क्वाड का चयन किया है, उसमें भारतीय मूल के आर्यन शर्मा और यश देशमुख को जगह मिली है।

भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय अंडर-19 के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें विक्टोरिया के आर्यन शर्मा और न्यू साउथ वेल्स के यश देशमुख को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर डेवलपमेंट रणनीति के तहत इस सीरीज को प्लान किया गया है। युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव दिलाने के लिए यह सीरीज रखी गई है।

Australia U19 squad vs India U19: India-origin Aryan Sharma, Yash Deshmukh named in 15-member lineup | Cricket News - Times of India

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच को दी कमान

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्क्वाड के पूर्व कोच टिम निल्सन को इस सीरीज के लिए कोचिंग का भार सौंपा गया है। ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों को अनुभवी बनाने के लिए टिम निल्सन को इस पद पर लाया गया है। 2025 अंडर-19 विश्व कप के लिए भी ऑस्ट्रेलिया अपनी तैयारियां शुरू कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मलाज्क्जुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, विल बायरम, कैसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 रिजर्व खिलाड़ी: ज़ेड होलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ऑस्बोर्न

Read more: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!

Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार

Follow Us Google News