Harjas Singh: ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में एक नया सितारा उभरकर सामने आया है। नाम है हरजस सिंह। शनिवार, 4 अक्टूबर को, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने एक ऐसी पारी खेली जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने उड़ाए गेंदबाजों के होश! 141 गेंदों में ठोके 314 रन, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रचा इतिहास

Harjas Singh Triple Century: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। भारतीय मूल के युवा बल्लेबाज हरजस सिंह ने ग्रेड क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया। हरजस ने सिर्फ 141 गेंदों का सामना करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए।
हरजस सिंह (Harjas Singh) 20 साल के हैं और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
लिमिटेड ओवर में पहला तिहरा शतक
हरजस सिंह ने वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ ये धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 314 रन बनाए, जिसमें 35 छक्के शामिल थे। उनकी यह विस्फोटक पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि ये लिमिटेड-ओवर ग्रेड क्रिकेट के इतिहास में पहला तिहरा शतक है। हरजस ने इस पारी से न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट के एलीट क्लब में अपनी जगह बना ली है। अब वे फिल जैक्स और विक्टर ट्रम्पर जैसे दिग्गजों के साथ इस उपलब्धि को साझा करते हैं।

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं Harjas Singh
सिडनी में जन्मे हरजस सिंह (Harjas Singh) के माता-पिता साल 2000 में चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। ये युवा सितारा पहले भी अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 64 गेंदों में 55 रन की अहम पारी खेली थी, जो उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक स्कोर था।
इतिहास रचने के बाद हरजस का बयान
रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर हरजस सिंह ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "निश्चित रूप से, यह सबसे शानदार बॉल-स्ट्राइकिंग है जो मैंने कभी की है। मुझे गर्व है क्योंकि मैंने छुट्टियों के दौरान अपनी पावर-हिटिंग पर काफी काम किया है, और आज उसका परिणाम मिलना काफी खास है।"
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल