Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 से पहले महाकाल की शरण में अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।
एशिया कप 2025 से पहले परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे गौतम गंभीर, की भस्म आरती

Gautam Gambhir At Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हुआ, जिसके बाद गंभीर की जमकर तारीफ हुई थी।
अब शुक्रवार (15 अगस्त) को गंभीर की तस्वीर सामने आई है, जिसमें परिवार के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद गंभीर ने देश की भलाई की बात भी की।
क्या बोले Gautam Gambhir?
गंभीर ने आरती के बाद ANI से बात करते हुए कहा, "यहां मैं तीसरी बार आया हूं। आज मैं अपने परिवार के साथ आया हूं। भगवान की कृपा देश पर बनी रहे।"

09 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप
बता दें कि टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। फिर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है।
हेड कोच के रूप में गंभीर का शानदार रिकॉर्ड
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने 15 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों में भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने सिर्फ 2 मैच हारे हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

एशिया कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान
गौरतलब है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान 19 सितंबर को हो सकता है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। मौजूदा वक्त में सूर्या भारत के नियमित टी20 कप्तान हैं। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
Read more: 'देश और जवानों के आगे क्रिकेट...', एशिया कप 2025 भारत-पाक मैच पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय शामिल