Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत सरकार ने एशिया कप 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अपना रुख साफ कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा या नहीं।
एशिया कप 2025 में इंडिया-पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? भारत सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान

Indian Government Clear Stance On Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होनी है। टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस मुकाबले को लेकर चर्चा तेज है। तमाम फैंस का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए। अब भारत सरकार की तरफ से इस मुकाबले पर रुख साफ कर दिया गया है।
बुधवार (20 अगस्त) को राष्ट्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से एक रिलीज जारी कर बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय यानी ऐसी सीरीज नहीं खेली जाएगी, जिसमें सिर्फ भारत और पाकिस्तान की टीमें शामिल हों। लेकिन, मल्टी टीम टूर्नामेंट जैसे एशिया कप और वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल सकती हैं।
एशिया कप 2025 में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK)
खेल मंत्रालय की इस रिलीज से साफ हो गया है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा। दरअसल, यह सरकार की नई नीति है, जिसके तहत भारत-पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज के अलावा बाकी सभी टूर्नामेंट में एक दूसरे खिलाफ खेल सकती हैं, फिर चाहें टूर्नामेंट भारत में ही क्यों ना खेला जाए।
🚨 INDIAN GOVERNMENT DECISION ON PLAYING CRICKET WITH PAKISTAN 🚨 pic.twitter.com/vITvPZm9SR
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 21, 2025
पाकिस्तान को भारत आने की अनुमति
रिलीज में बताया गया कि पाकिस्तान सहित किसी भी टीम को मल्टी टीम टूर्नामेंट के लिए भारत आने की पूरी इजाजत होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी और पूरी टीम बिना किसी रुकावट के भारत आ सकती है।

भारत को अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स की मेजबानी के लिए तैयार करना लक्ष्य
गौरतलब है कि इस नीति के तहत सरकार भारत को अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स की मेजबानी के लिए और भी ज्यादा तैयार करेगा। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठनों के लिए वीजा की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है, जिसके तहत 5 साल तक का वीजा दिया जा सकता है।
Read more: अंपायर अनिल चौधरी के पीछे पड़ी CID, इस गैंग के साथ मिलकर रच रहे थे साजिश