Rohit-Virat: भारतीय फैंस एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इसके लिए फैंस ने करीब 50 दिन पहले ही टिकट खरीद लिए।
रोहित-कोहली की वापसी के लिए बेताब फैंस, 50 दिन पहले ही खरीद लिए टिकट

IND vs AUS Ticket Sold, Rohit-Virat: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। अब फैंस दोनों दिग्गज को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
कोहली और रोहित को वापस मैदान पर देखने के लिए फैंस ने करीब 50 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के टिकट खरीद लिए।
Rohit-Virat के लिए बेताब फैंस
भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। माना जा रहा है कि इसी सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे।

बिक गए सारे टिकट
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारत के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय फैंस जोन सभी 8 वेन्यू के टिकट बिक चुके हैं।
रोहित-विराट सिर्फ वनडे में उपलब्ध
बताते चलें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। दोनों ही दिग्गज टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए और ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली वनडे सीरीज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह टीम इंडिया के लिए पहली वनडे सीरीज होगी। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया। वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।