रोहित-कोहली की वापसी के लिए बेताब फैंस, 50 दिन पहले ही खरीद लिए टिकट

Rohit-Virat: भारतीय फैंस एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इसके लिए फैंस ने करीब 50 दिन पहले ही टिकट खरीद लिए।

iconPublished: 30 Aug 2025, 09:44 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 10:00 PM

IND vs AUS Ticket Sold, Rohit-Virat: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। अब फैंस दोनों दिग्गज को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

कोहली और रोहित को वापस मैदान पर देखने के लिए फैंस ने करीब 50 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के टिकट खरीद लिए।

Rohit-Virat के लिए बेताब फैंस

भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। माना जा रहा है कि इसी सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे।

Virat Kohli And Rohit Sharma V Jpg 442x260 4g

बिक गए सारे टिकट

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारत के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय फैंस जोन सभी 8 वेन्यू के टिकट बिक चुके हैं।

रोहित-विराट सिर्फ वनडे में उपलब्ध

बताते चलें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। दोनों ही दिग्गज टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए और ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma and Virat Kohli

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली वनडे सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह टीम इंडिया के लिए पहली वनडे सीरीज होगी। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया। वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Read more: एक ओवर में 40 रन, 11 गेंदों में जड़े 12 छक्के और स्ट्राइक रेट 330 का, भारतीय बल्लेबाज ने किया हैरान! देखें VIDEO

Exclusive: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कब होता है 'निगेटिव' माहौल? रितिक शौकीन ने SPORTS YAARI पर खोला राज

Follow Us Google News