Diwali 2025: पूरे भारत में आज 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाई जा रही है जिस क्रम में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस त्योहार शुभकामनाएं फैंस को दी है।
Diwali 2025: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर से लेकर इरफान पठान और मोहम्मद तक, भारतीय क्रिकेटर्स ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Indian Cricketers wished Diwali 2025: पूरे भारतवर्ष में आज दीवाली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी इस खुशी में शामिल हुए और अपने फैंस के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं।
महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं, वहीं इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट के ज़रिए सभी को बधाई दी। मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और स्मृति मंधाना ने भी अपने-अपने अंदाज़ में फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की शुभकामनाएं दीं।
Diwali 2025: कोहली-सिराज-राहुल और मंधाना ने दी दीवाली की शुभकामनाएं
भारतीय पुरुष टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जबकि महिला टीम विश्वकप में भाग ले रही है। इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विराट कोहली, स्मृति मंधाना, केएल राहुल, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और ऋचा घोष जैसे खिलाड़ी फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
Diwali just got brighter! 🤩🪔
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 20, 2025
Team India stars ft. #ViratKohli, #KLRahul, #SmritiMandhana & more wish everyone a joyous and safe Diwali! ✨ pic.twitter.com/73AjxTn8nr
Diwali 2025: पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने भी दी शुभकामनाएं
इस मौके पर बाकी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की बधाई दी। इस सूची में डेविड हसी, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान और मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल हैं। फैंस इन पोस्ट्स को खूब पसंद कर रहे हैं।
May every spark light the path to everything you’ve been wishing for, today and always.
— Quality New Zealand (@quality_nz) October 20, 2025
We wish you a happy and sparkling Diwali. 🎇♥️#QualityNewZealand #Dussehra2025 #QualityNZ #PremiumLambMeat #LambMince #PremiumGoods #TastyKiwi pic.twitter.com/U6HhxjWzhG
Happy Diwali 🪔 pic.twitter.com/DyEiyDRsYO
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 20, 2025
May the divine lights of Diwali bring peace, health, and prosperity to your home🪔Happy Diwali!✨
— DK (@DineshKarthik) October 20, 2025
This Deepavali, let’s celebrate the light within us - the courage to overcome challenges, the hope that guides us and the strength that carries us forward. Wishing you a festival full of joy and eternal purpose.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) October 20, 2025
May this Diwali light up your life with peace, prosperity, and endless happiness. Wishing everyone a very happy Diwali.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 20, 2025
अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और सफलता लेकर आए ।
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) October 20, 2025
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश आपके घर-आंगन में सदा सुख, शांति और समृद्धि की वर्षा करें ।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएं! #जय_श्री_राम
#HappyDiwali pic.twitter.com/prfMrBLuMY
Wishing everyone a very happy & prosperous Diwali! May the lights of this pious festival dispel all darkness!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 20, 2025
May the divine light of Diwali illuminate your life with peace, prosperity and joy. Wishing all of you a bright and beautiful Diwali! 🌟 🌟 🌟 🪔 🪔 🪔 pic.twitter.com/WHdxu3D8tI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 20, 2025
View this post on Instagram
Diwali 2025: टीम इंडिया को वापसी करने की जरूरत
भारतीय पुरुष टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां सीरीज़ के पहले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे वनडे में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, महिला टीम के लिए भी स्थिति अहम है, विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
READ MORE HERE:
INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण