Diwali 2025: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर से लेकर इरफान पठान और मोहम्मद तक, भारतीय क्रिकेटर्स ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2025: पूरे भारत में आज 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाई जा रही है जिस क्रम में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस त्योहार शुभकामनाएं फैंस को दी है।

iconPublished: 20 Oct 2025, 04:27 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 04:46 PM

Indian Cricketers wished Diwali 2025: पूरे भारतवर्ष में आज दीवाली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी इस खुशी में शामिल हुए और अपने फैंस के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं।

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं, वहीं इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट के ज़रिए सभी को बधाई दी। मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और स्मृति मंधाना ने भी अपने-अपने अंदाज़ में फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की शुभकामनाएं दीं।

Diwali 2025: कोहली-सिराज-राहुल और मंधाना ने दी दीवाली की शुभकामनाएं

भारतीय पुरुष टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जबकि महिला टीम विश्वकप में भाग ले रही है। इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विराट कोहली, स्मृति मंधाना, केएल राहुल, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और ऋचा घोष जैसे खिलाड़ी फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

Diwali 2025: पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने भी दी शुभकामनाएं

इस मौके पर बाकी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की बधाई दी। इस सूची में डेविड हसी, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान और मोहम्मद शमी जैसे नाम शामिल हैं। फैंस इन पोस्ट्स को खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ten x You (@tenxyouworld)

Diwali 2025: टीम इंडिया को वापसी करने की जरूरत

भारतीय पुरुष टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां सीरीज़ के पहले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे वनडे में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, महिला टीम के लिए भी स्थिति अहम है, विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी