Question On Indian Cricket In KBC 2025: कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में भारतीय क्रिकेट पर बड़ा ही दिलचस्प सवाल पूछा गया। सवाल के विकल्प में शुभमन गिल का भी नाम था। यह सवाल 2 लाख रुपये के लिए था।
कौन बनेगा करोड़पति में भारतीय क्रिकेट पर पूछा गया 2 लाख का सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Question On Indian Cricket In KBC 2025 For 2 Lakhs Rupees: इन दिनों टीवी जगत के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 2025) का 17वां सीजन जारी है। शो में एक से बढ़कर एक सवाल पूछे जाते हैं। अक्सर क्रिकेट के सवाल भी कंटेस्टेंट के सामने रखे जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ और भारतीय क्रिकेट पर 2 लाख रुपये का सवाल पूछा गया।
यह सवाल हाल ही में समाप्त हुई भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से जुड़ा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सवाल क्या है और क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं या नहीं।
KBC में भारतीय क्रिकेट पर 2 लाख का सवाल (Indian Cricket)
सवाल में पूछा गया, "टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए किस खिलाड़ी के नाम पर सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है?" इस सवाल के लिए 'सचिन तेंदुलकर, 'शुभमन गिल', 'विराट कोहली' और 'रोहित शर्मा' के रूप में चार ऑप्शन दिए गए।

क्या आप जानते हैं सही जवाब?
तो आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब 'शुभमन गिल' है। गिल ने भारतीय कप्तान के रूप में हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
गिल ने 269 रनों के आंकड़े के साथ विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट की एक पारी में 254* रन स्कोर किए थे।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे गिल
गौरतलब है भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। भारतीय कप्तान ने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से सीरीज में सबसे ज्यादा 4 शतक निकले थे।
Read more: Asia Cup: एशिया कप से पाकिस्तान ने वापस लिया नाम, रिपोर्ट में जानें पूरा माजरा
दीपक चाहर की बहन को कौन कर रहा है परेशान? कार के अंदर बैठकर सुनाया दुखड़ा; VIDEO वायरल