IND vs SA 1st T20I, Puri Srimandir: भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीके के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले पुरी श्रीमंदिर के दर्शन किए।
IND vs SA 1st T20I: कटक टी20 से पहले श्रीमंदिर पहुंचे कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा भी आईं नजर
IND vs SA 1st T20I, Puri Srimandir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर, मंगलवार से होगी। सीरीज का पहला मैच (IND vs SA 1st T20I) कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर आशीर्वाद लेने के लिए ओडिशा के पहले श्रीमंदिर पहुंचे।
बता दें कि भारतीय टीम के चार सदस्य सुबह तीर्थ नगरी पहुंचे, जिनमें हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे। यह खिलाड़ी मैच से पहले भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे। कप्तान सूर्या के साथ वाइफ देविशा शेट्टी भी नजर आईं।
खिलाड़ियों के लिए भारती सुरक्षा (IND vs SA 1st T20I)
खिलाड़ियों और कोच के लिए पुरी जिला प्रशासन के जरिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। मंदिर परिसर और उसके आसपास सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे, जबकि पुरी के एसपी और पुरी कलेक्टर भी इस दौरान मौजूद थे।

अक्सर आते हैं क्रिकेटर्स (IND vs SA 1st T20I)
यह पहला मौका नहीं था कि जब भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मंदिर में पहुंचे हैं, जब भी बाराबाती स्टेडियम में मैच होता है तब-तब खिलाड़ी यहां आते हैं। इस बार भी भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐसा ही किया। इस दौरान खिलाड़ियों को देखने के लिए मंदिर के बाहर भारी भीड़ इक्ट्ठा हुई।
टेस्ट सीरीज गंवाई, वनडे में मिली जीत (IND vs SA 1st T20I)
टी20 से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली गई थी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने भारत की कमान संभाली थी। फिर दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी की।

इसके बाद मेन इन ब्लू ने केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वनडे के नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी। राहुल की कप्तानी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया।