'ये ग्राउंड बहुत स्पेशल...', गुवाहटी टेस्ट में कप्तानी से पहले भावुक हुए ऋषभ पंत, याद आई 7 साल पुरानी बात

Rishabh Pant: भारतीय कप्तान ऋषभ पंत गुवाहटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भावुक नजर आए।

iconPublished: 21 Nov 2025, 04:08 PM
iconUpdated: 21 Nov 2025, 04:20 PM

Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर, शनिवार से गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन बतौर कप्तान डेब्यू करने वाले पंत मुकाबले से पहले भावुक दिखाई दिए।

मुकाबले पहले कप्तान ऋषभ पंत प्रेक कॉन्फेंस में हिस्सा लेते दिखाई दिए, जहां उन्हें 7 साल पुरानी बात याद आ गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि गुवाहटी में बतौर कप्तान टेस्ट खेलना उनके लिए क्यों खास होगा।

इसी मैदान पर किया वनडे डेब्यू (Rishabh Pant)

बता दें कि पंत ने गुवाहटी में 7 साल पहले यानी 2018 में वनडे डेब्यू किया था। अब वह इस मैदान पर टेस्ट में कप्तान के रूप में डेब्यू करेंगे। मैच से पहले पंत ने कहा, "सबसे पहले तो मैं यह बोलूंगा कि यह ग्राउंड मेरे दिल के लिए बहुत स्पेशल है। मैंने वनडे डेब्यू इधर से किया है।"

गुवाहटी में पहला टेस्ट (Rishabh Pant)

पंत ने आगे कहा, "अब पहले मैच में टेस्ट कप्तानी इधर से कर रहा हूं। तो मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मुझे लगता है कि पूरे गुवाहटी के लिए स्पेशल है क्योंकि यहां टेस्ट मैच पहली बार हो रहा है। इसलिए यहां पर आने की स्पेशल फीलिंग सबको है।"

Rishabh Pant

ऋषभ पंत क्यों बने कप्तान? (Rishabh Pant)

अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि ऋषभ पंत को गुवाहटी टेस्ट के लिए कप्तान क्यों बनाया गया है? तो आपको बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चूंकि पंत को सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है। लिहाजा, गिल के बाद उन्हें कमान सौंपी गई है।

बताते चलें कि कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए भारतीय टीम को गुवाहटी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

Read more: शादी से पहले पलाश मुच्छल ने बेहद रोमांटिक अंदाज में स्मृति मंधाना को किया प्रपोज, VIDEO पर आप भी हार जाएंगे दिल!

India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, पहुंचे मुंबई; क्या है वजह?

AUS vs ENG: पर्थ में मिचेल स्टार्क ने मचाई तबाही... 7 विकेट लेकर अंग्रेजों की लगाई वाट, 35 साल की उम्र में किया ये करिश्मा!