KL Rahul, IND vs SA: रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे भारत ने 4 विकेट से गंवा दिया। जिसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने हार के पीछे की वजह का खुलासा किया।
न बॉलर्स न बैटर्स, फिर किसकी वजह से रायपुर में हारी टीम इंडिया? मैच के बाद केएल राहुल ने कर डाला बड़ा खुलासा
Table of Contents
KL Rahul, IND vs SA: किसी मुकाबले को जीतने के लिए हर टीम बड़ा से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है जिससे वो ये सुनिश्चित कर सके कि अब उसकी टीम को हार का खतरा नहीं है। ठीक ऐसा ही टीम इंडिया ने बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर में किया।
इंडियन क्रिकेट टीम ने विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और केएल राहुल के अर्द्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका के लिए इस टारगेट को चेज करना एक मुश्किल काम था पर नामुमकिन नहीं। रायपुर में टीम इंडिया की हार के बाद केएल राहुल ने हार का असली विलेन किसे बताया?
KL Rahul ने किसे ठहराया हार का दोषी?
भारतीय कप्तान केएल राहुल का मानना है कि इस मुकाबले में मिली हार को पचाना मुश्किल नहीं है, क्योंकि दूसरी पारी में भारी ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था। साउथ अफ्रीका के हाथों मैच गंवाने के बाद केएल राहुल ने कहा, 'यह देखते हुए कि दूसरी पारी में कितनी ओस है और गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है, अंपायर इतने अच्छे थे कि उन्होंने बॉल बदल दी। टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं।'
KL Rahul reckons that the level of dew under lights this series makes the toss crucial - something that's evaded this side the last 20 ODIs! #INDvSA pic.twitter.com/6Em9xiNXZm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2025
गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए कही ये बात
राहुल का मानना है कि गेंदबाज और फील्डर थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, 'हमेशा कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हम बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाजी में, मुझे पता है कि 350 का स्कोर अच्छा था, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए अतिरिक्त 20-25 रन कैसे बना सकते हैं।'

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर क्या बोले KL Rahul?
ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा, ऋतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। विराट कोहली को हमने 53 बार शतक लगाते देखा है। वह बस अपना काम करते रहते हैं। रुतु को बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगा, जिस तरह से उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद रफ्तार पकड़ी। जिस रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसी से हमें अतिरिक्त 20 रन मिले। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज अधिक योगदान दे सकते थे।"
KL Rahul said "It was beautiful to watch Rutu and Virat bat. He goes on about doing his job, just to see the way Rutu take on the spinners, the tempo that he batted is what gave us that extra 20 runs". pic.twitter.com/DxocdWTKML
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को 17 रन से जीता था। साउथ अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। ऐसे में 6 दिसंबर को खेला जाने वाला मुकाबला निर्णायक बन गया है।
बेकार गए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतक, साउथ अफ्रीका ने जीता रायपुर ODI; सीरीज 1-1 से बराबर