न बॉलर्स न बैटर्स, फिर किसकी वजह से रायपुर में हारी टीम इंडिया? मैच के बाद केएल राहुल ने कर डाला बड़ा खुलासा

KL Rahul, IND vs SA: रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे भारत ने 4 विकेट से गंवा दिया। जिसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने हार के पीछे की वजह का खुलासा किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Dec 2025, 09:34 AM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:34 PM

KL Rahul, IND vs SA: किसी मुकाबले को जीतने के लिए हर टीम बड़ा से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है जिससे वो ये सुनिश्चित कर सके कि अब उसकी टीम को हार का खतरा नहीं है। ठीक ऐसा ही टीम इंडिया ने बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर में किया।

इंडियन क्रिकेट टीम ने विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और केएल राहुल के अर्द्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका के लिए इस टारगेट को चेज करना एक मुश्किल काम था पर नामुमकिन नहीं। रायपुर में टीम इंडिया की हार के बाद केएल राहुल ने हार का असली विलेन किसे बताया?

KL Rahul ने किसे ठहराया हार का दोषी?

भारतीय कप्तान केएल राहुल का मानना है कि इस मुकाबले में मिली हार को पचाना मुश्किल नहीं है, क्योंकि दूसरी पारी में भारी ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था। साउथ अफ्रीका के हाथों मैच गंवाने के बाद केएल राहुल ने कहा, 'यह देखते हुए कि दूसरी पारी में कितनी ओस है और गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है, अंपायर इतने अच्छे थे कि उन्होंने बॉल बदल दी। टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं।'

गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए कही ये बात

राहुल का मानना है कि गेंदबाज और फील्डर थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, 'हमेशा कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हम बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाजी में, मुझे पता है कि 350 का स्कोर अच्छा था, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए अतिरिक्त 20-25 रन कैसे बना सकते हैं।'

KL Rahul
KL Rahul

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर क्या बोले KL Rahul?

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा, ऋतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। विराट कोहली को हमने 53 बार शतक लगाते देखा है। वह बस अपना काम करते रहते हैं। रुतु को बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगा, जिस तरह से उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद रफ्तार पकड़ी। जिस रफ्तार से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसी से हमें अतिरिक्त 20 रन मिले। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज अधिक योगदान दे सकते थे।"

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को 17 रन से जीता था। साउथ अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। ऐसे में 6 दिसंबर को खेला जाने वाला मुकाबला निर्णायक बन गया है।

Read More: Temba Bavuma को चिढ़ाकर विराट कोहली ने कर दी बड़ी गलती! सजा टीम इंडिया ने भुगती, जानें पूरा मामला

बेकार गए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतक, साउथ अफ्रीका ने जीता रायपुर ODI; सीरीज 1-1 से बराबर

Ruturaj Gaikwad ने टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दूसरे बैटर