भारत को मिला रफ्तार का नया सौदागर, उम्र 23 साल; लगातार 150 KMPH पर गेंदबाजी करने की काबिलियत

Ashok Sharma: भारत को रफ्तार का नया सौदागर मिल गया है। यह गेंदबाज लगातार 150 KMPH की रफ्तार पर गेंदबाजी कर रहा है।

iconPublished: 15 Dec 2025, 02:22 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 02:37 PM

Ashok Sharma: भारत में ऐसे बहुत ही कम गेंदबाज आते हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकें। कुछ वक्त पहले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था। हालांकि उमरान इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उमरान के बाद मयंक यादव आए, जिन्होंने 150 की रफ्तार पर गेंदबाजी की।

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय टीम के लिए कुछ मैच खेलने वाले मयंक अपनी फिटनेस को बरकरार नहीं रख पाए। मयंक को लगातार इंजरी हुई, जिसके चलते वह टीम इंडिया और आईपीएल से दूर चल रहे हैं। अब भारत को रफ्तार का नया सौदागर मिल गया है, जिनका नाम अशोक शर्मा है।

अशोक शर्मा ने रफ्तार से बरपाया कहर (Ashok Sharma)

राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अशोक इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा है। वह लगातार 150 KMPH के करीब गेंदबाजी कर रहे हैं। बताते चलें कि अशोक 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में भी नजर आएंगे। उनकी रफ्तार को देखते हुए टीमें उन पर बड़ी बोलियां लगा सकती हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर (Ashok Sharma)

अशोक मौजूदा वक्त में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 9 मैचों में सिर्फ 14.80 शानदार औसत से 20 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर-विकेट हॉल लिया है।

पहले भी रहे आईपीएल का हिस्सा, डेब्यू का नहीं मिला मौका (Ashok Sharma)

गौर करने वाली बात यह है कि अशोक इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 के सीजन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके बाद 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि दोनों ही फ्रेंचाइजी की तरफ से अशोक को आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिल सका।

Read more: Abhishek Sharma: पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते ही बना इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

AUS vs ENG: लगातार दो हार के बाद तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग XI, एडिलेड टेस्ट के लिए टीम का एलान

अभिषेक शर्मा का बड़ा दावा, ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे मैच विनर; अभी लगातार हो रहे हैं फ्लॉप