वर्ल्ड चैंपियन के साथ नाइंसाफी! विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश, दूसरी ओर ब्लाइंड टीम को मिले चिल्लर

Indian Blind Team: भारत की महिला ब्लाइंड टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद प्राइज मनी के तौर पर सिर्फ चिल्लर मिले।

iconPublished: 24 Nov 2025, 04:25 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 04:37 PM

Indian Blind Team Prize Money: भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Blind Team) ने रविवार (23 नवंबर) को नेपाल को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद चारों तरफ ब्लाइंड विमेंस टीम की चर्चा होने लगी। करीब 21 दिन पहले भारत की महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था।

एक तरफ महिला टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करोड़ों की रकम प्राइज मनी के रूप में मिली थी, जबकि ब्लाइंड विमेंस टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए प्राइज मनी के तौर पर सिर्फ चिल्लर मिले हैं। तो आइए जानते हैं कि दोनों महिला टीम की प्राइज मनी में कितना फर्क है।

2025 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए महिला टीम का इनाम (Indian Blind Team)

तो आपको बता दें कि 2025 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को कुल 91 करोड़ प्राइज मनी के रूप में मिले थे, जिसमें BCCI और ICC की प्राइज मनी शामिल थी। आईसीसी ने करीब 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी थी। वहीं भारतीय बोर्ड ने 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का एलान किया था।

Indian Blind Team

ब्लाइंड टीम की प्राइज मनी (Indian Blind Team)

बता दें कि ब्लाइंड टीम की खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए सिर्फ 3000 हजार रुपये की रकम मिलती है। वहीं महिला टीम की खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये की रकम मिलती है। लिहाजा दोनों की मैच फीस में जमीन आसमान से भी ज्यादा का फर्क है।

वहीं वर्ल्ड कप जीतने पर प्राइज मनी की बात करें, तो ब्लाइंड टीम की खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने के लिए सिर्फ 1-1 लाख रुपये की रकम मिलेगी। यह रकम ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन से नहीं बल्कि एक निजी संस्था से मिलेगी।

Indian Blind Team Prize money

BCCI के अंडर नहीं आती ब्लाइंड टीम (Indian Blind Team)

बताते चलें कि ब्लाइंड टीम BCCI के अंडर नहीं आती है, बल्कि इसका संचालन एक निजी ट्रस्ट के तौर पर रजिस्टर्ड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) करती है। यह ट्रस्ट ही खिलाड़ियों की मैच फीस, ट्रेनिंग, किट और विदेशी दौरों का खर्च जुटाती है।

Read more: MS Dhoni: आईपीएल 2026 से पहले एमएस धोनी ने शुरू की तैयारी, नेट्स में बरसाए ताबड़तोड़ छक्के-चौके

IND vs SA 2nd Test 3rd Day: साउथ अफ्रीका के नाम रहा तीसरा दिन, 314 रनों की बनाई बढ़त; गुवाहाटी में बुरी तरह ढहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जीता एशिया कप का खिताब, सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल; मोहसिन नकवी को मिली ट्रॉफी