दिवाली वाले दिन टूटा फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद 36 की उम्र में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Parvez Rasool: भारतीय टीम के ऑलराउंडर परवेज रसूल ने 36 साल की उम्र में अपने क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह दिया।

iconPublished: 20 Oct 2025, 05:32 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 05:44 PM

Parvez Rasool Retirement: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है। पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में रविवार (19 अक्टूबर) को खेला गया। पर्थ में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद 36 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का एलान कर दिया।

हार के अगले यानी दिवाली वाले दिन (20 अक्टूबर) भारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर परवेज रसूल (Parvez Rasool) के रिटायरमेंट की खबर सामने आई। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। मौजूदा वक्त में परवेज की उम्र 36 साल है।

17 साल के करियर का हुआ अंत (Parvez Rasool)

संन्यास के साथ परवेज रसूल के 17 साल पुराने करियर का अंत हो गया। उन्होंने 2008 में जम्मू-कश्मीर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत योगदान दिया। बताया गया कि परवेज ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले की जनाकारी दे दी है।

Parvez Rasool Retirement

भारत के लिए परवेज का वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (Parvez Rasool)

बताते चलें कि परवेज रसूल ने भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने अपना इकलौता वनडे 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेला, जिसमें बॉलिंग करते हुए 2 विकट लिए।

वहीं परवेज ने अपने करियर का इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट चटकाया और बैटिंग करते हुए 5 विकेट लिए।

Parvez Rasool

परवेज रसूल का फर्स्ट क्लास करियर (Parvez Rasool)

गौरतलब है कि परवेज ने अपने घरेलू करियर में 95 फर्स्ट क्लास, 164 लिस्ट-ए और 71 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास में बैटिंग करते हुए उन्होंने 5648 रन बनाए और गेंदबाजी में 352 विकेट लिए।

इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों में 3982 रन स्कोर किए और 221 विकेट अपने खाते में डाले। बाकी टी20 मैचों में 840 रन स्कोर किए और 60 विकेट चटकाए। बताते चलें कि परवेज जम्मू-कश्मीर से आने वाले पहले ऐसे क्रिकेट थे, जिन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

Read more: 'अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को तुरंत हटाओ', फेक न्यूज फैलाने वालों पर भड़के सिद्धू, बोले- शर्म आनी चाहिए...

Diwali 2025: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर से लेकर इरफान पठान और मोहम्मद तक, भारतीय क्रिकेटर्स ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Virat Kohli: 'फॉर्म तो बस शब्द है... पहले मुकाबले में डक पर आउट हुए विराट कोहली को अर्शदीप सिंह ने किया बैक, बताया सीरीज में लगाएंगे रनों का अंबार