Krishnappa Gowtham: भारत के स्टार ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार (22 दिसंबर) को उन्होंने संन्यास की घोषणा की।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, सन्न रह गया क्रिकेट जगत; 14 साल पुराना करियर समाप्त
Krishnappa Gowtham Retirement: भारत के स्टार ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार (222 दिसंबर) को उन्होंने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने 14 साल पुराने करियर का को समाप्त कर दिया। कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गौतम ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला है।
वह आईपीएल में भी काफी एक्टिव रहे। 37 साल के ऑलराउंडर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार स्पिन बॉलिंग के लिए जाने जाते थे। बता दें कि उन्होंने 2011 में कर्नाटक के लिए टी20 डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अगले साल यानी 2012 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।
View this post on Instagram
भारत के लिए खेला एक मैच (Krishnappa Gowtham)
कृष्णप्पा गौतम को अपने करियर में भारत के लिए सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने इकलौता वनडे श्रीलंका के खिलाफ जुलाई, 2021 में खेला था। यह मुकाबला कोलंबो में हुआ था। मुकाबले में उन्होंने 2 रन बनाए थे और 1 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए दोबारा मौका नहीं मिला।
कृष्णप्पा गौतम का घरेलू करियर (Krishnappa Gowtham)
बात करें कृष्णप्पा गौतम के घरेलू करियर की, तो उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास, 68 लिस्ट-ए और 92 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास की 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 224 रन बनाए। इसके अलावा 77 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1419 रन बनाए।
Krishnappa Gowtham announced his retirement from all forms of cricket pic.twitter.com/yZWRBNp0om
— Sports Yaari (@YaariSports) December 22, 2025
इसके अलावा लिस्ट-ए में उन्होंने 96 विकेट चटकाए और बैटिंग में 630 रन स्कोर किए। बाकी टी20 में कृष्णप्पा गौतम ने 74 विकेट अपने खाते में डाले और बैटिंग करते हुए 734 रन स्कोर किए।
कृष्णप्पा गौतम का आईपीएल करियर
बात करें उनके आईपीएल करियर की, तो उन्होंने कुल 36 मुकाबले खेले। इन मैचों की 35 पारियों में उन्होंने 21 विकेट लिए और 27 पारियों में 247 रन बनाए। इस दौरान वह राजस्थान रॉयल, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले।
युजवेंद्र चहल के गैराज में शामिल हुई नई लग्जरी BMW कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!