WTC Points Table: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम की। इसके बावजूद भारतीय टीम डब्लूटीसी पॉइंट टेबल के टॉप-2 में नहीं है।
WTC Points Table: वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद भी भारत को नहीं हुआ कोई फायदा, पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 से बाहर

Table of Contents
WTC Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहल मुकाबले में 1 पारी और 140 रनों से जीत हासिल की और दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में मौजूद नहीं है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू करने से पहले टीम इंडिया पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर थी और अभी भी वो भारतीय टीम 61.90 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।
WTC Points Table पर भारत का हाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत में उछाल आया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जो जीत प्रतिशत 46.67 का था, वो अब बढ़कर सीरीज के खत्म होने के बाद 61.90 का हो गया है। भारत ने WTC के मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 4 जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं। वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
🚨 INDIA MOVES TO NO.3 POSITION IN ICC WTC POINTS TABLE 2025-27 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 14, 2025
- Team India Under Captain Shubman Gill is coming for WTC Final..!!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/PPCdxflBAB
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप-2 पर काबिज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। इन दोनों टीमों का जीत प्रतिशत भारत से काफी अच्छा है। पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया पूरे 100 प्रतिशत जीत के साथ मौजूद है। वहीं श्रीलंका 66.67 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं हारा अभी तक कोई टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने 2 मैचों में 1 जीते हैं और 1 ड्रॉ कराया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बेहतर रिकॉर्ड के चलते ही भारत टॉप 2 से बाहर है।
Read More: 'उसे अकेला छोड़ दो...' हर्षित राणा की ट्रोलिंग से दुखा गौतम गंभीर का दिल, गुस्से में कह डाली बड़ी बात