वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

IND vs WI Test: टीम इंडिया ने 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। साथ ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की बराबरी भी कर ली।

iconPublished: 14 Oct 2025, 05:24 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 05:25 PM

IND vs WI Test Series: भारतीय टीम ने घरेलू सरमजीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) में 2-0 से जीत अपने खाते में डाली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए एक कारनामे को 10 बार कर डाला और दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने 10वीं बार यह कमाल शुभमन गिल की कप्तानी में किया।

भारत ने एक विरोधी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमों की लिस्ट में खुद को संयुक्त रूप से टॉप पर लाकर खड़ा कर दिया है। यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार 10वीं जीत रही। इससे पहले यह कमाल दक्षिण अफ्रीका ने किया था। अब टीम इंडिया ने अफ्रीका की बराबरी कर ली है।

एक विरोधी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा जीत (IND vs WI)

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2025 तक लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती है। भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार जीत का सिलसिला 2002 से शुरू हुआ था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी वेस्टइंडीज के ही खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। अफ्रीकी टीम ने 1998 से 2024 के बीच यह कमाल किया है।

IND vs WI

टेस्ट सीरीज में एक विरोधी के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत (IND vs WI)

10 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25) *
10 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (1998-24)
9 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
8 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
8 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)।

IND vs WI

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को मिली एकतरफा जीत (IND vs WI)

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी 140 रनों से जीत अपने खाते में डाली। फिर दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके विरोधी टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। यह शुभमन गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान सीरीज में पहली जीत रही।

Read more: Ravindra Jadeja: टीम के माहौल से खुश नहीं रविंद्र जडेजा? मैच के बाद सरेआम कह डाली ये बात

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच

Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?