हैंडशेक विवाद के बीच पाकिस्तान का फिर बजेगा बैंड! जानिए ODI में INDW vs PAKW मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी

Women's World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) की महिला टीमें एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले, हमारे साथ जानें कि दोनों टीमों का हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है।

iconPublished: 05 Oct 2025, 08:15 AM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 08:19 AM

INDW vs PAKW ODI Head to Head: रविवार, 5 सितंबर को कोलंबो का मैदान एक बार फिर विमेंस वनडे वपरलड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) की पारंपरिक भिड़ंत का गवाह बनेगा। हालांकि, इस मैच से पहले एक बार फिर हैंडशेक विवाद सुलगने लगा है।

आपको बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। टीम इंडिया ने अपना मैच जीत लिया, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश से हार गया। तो, भारत बनाम पाकिस्तान के इस महामुकाबले से पहले, हमारे साथ जानिए कि दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट में आमने-सामने (हेड टू हेड) का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

फिर लौट सकता है हैंडशेक विवाद

भारत बनाम पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के इस महामुकाबले में इस बार गरम माहौल देखने को मिल सकता है। हाल ही में मेंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों के दौरान कई बार विवाद देखने को मिले हैं। ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद अब एक बार फिर तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की युवा कप्तान फातिमा सना इस बार अपनी टीमों की कमान संभालेंगी।

Ind Vs Pak No Handshake

INDW vs PAKW हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक पाकिस्तान महिला टीम भारत को वनडे में कभी नहीं हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। अगर इस मैच में बारिश बाधा नहीं बनी, तो यह रिकॉर्ड 12-0 तक पहुंच सकता है।

दोनों देशों की पूरी टीमें

  • इंडिया विमेंस: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी, राधा यादव, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।
  • पाकिस्तान विमेंस: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, रमींन शमीम, आलिया रियाज़, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, ऐमन फातिमा, सय्यदा अरूब शाह, सदफ शमास।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी