Asia Cup 2025: 'जय हिंद, जय हिंद' के नारों से गूंज उठा पाकिस्तान, एशिया कप में भारत की जीत के बाद सामने आया VIDEO

Asia Cup 2025, Jai Hind Slogans In Pakistan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के अंदर 'जय हिंद, जय हिंद' के नारे गूंजते हुए दिख रहे हैं।

iconPublished: 29 Sep 2025, 11:21 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025, Jai Hind Slogans In Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते रविवार (28 सितंबर) पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके टाइटल अपने नाम किया था। इस जीत के बाद पाकिस्तान भी 'जय हिंद, जय हिंद' के नारों से गूंज उठा।

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, एशिया कप में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में भी जमकर 'जय हिंद' के नारे लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में क्यों लगे 'जय हिंद' के नारे? (Asia Cup 2025)

दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले अफगानिस्तान के छात्रों ने भारत की जीत के बाद 'जय हिंद, जय हिंद' के नारे लगाए।

हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो पाकिस्तान का ही है। वीडियो के अंदर बड़ी सी जगह में तमाम लोग इकट्ठा दिख रहे हैं और साफ तौर पर 'जय हिंद' के नारों की आवाज को सुना जा सकता है।

भारत ने पाकिस्तान को 3 बार दी शिकस्त (Asia Cup 2025)

गौरतलब है कि फाइनल सहित भारतीय टीम ने 2025 एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया। पहले लीग स्टेज में, फिर सुपर-4 में और अंत में फाइनल हराकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई।

IND vs PAK

लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। फिर सुपर-4 में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने विरोधी पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। यह दोनों ही मुकाबले में भारत के लिए पूरी तरह से एकतरफा रहे थे।

खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर (Asia Cup 2025)

हालांकि खिताबी मुकाबला काफी कांटे का हुआ था, जो आखिरी ओवर तक चला था। फाइनल में टीम इंडिया ने 5 विकेट से आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी।

Read more: मोहसिन नकवी ने फाइनल के बाद की एक और गिरी हुई हरकत, नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर किया विवादित कमेंट

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी हुआ; एशिया कप की वीडियो लीक