India vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 50 रन के अंदर आधी यूएई की टीम को पवेलियन रवाना कर दिया।
IND vs UAE: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे यूएई के बल्लेबाज हुए ढेर, 50 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन

Table of Contents
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला जा रहा है। भारत और यूएई की टीमें इस वक्त दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव यादव की फिरकी के आगे यूएई के बल्लेबाज ढेर हो चुके हैं।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कैप्टन के सूर्या के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों का दम निकाल दिया।
IND vs UAE: कुलदीप यादव का जादू
यूएई को पहला झटका अलीशान शराफू के रूप में लगा। टीम इंडिया की ओर ये विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटका। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स की बारी आई जहां वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए यूएई के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट एक ही ओवर में चटका दिए।
THREE WICKETS IN A SINGLE OVER FOR KULDEEP YADAV 🥶 pic.twitter.com/U4DcPVsrkZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
कुलदीप यादव ने मोहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा और हर्षित कौशिक को आउट करते हुए अपनी झोली में तीन विकेट डाले तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मग जोहैब को आउट कर यूएई की आधी टीम समेट दी। इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आसिफ खान को भी पवेलियन की राह दिखाई।
View this post on Instagram
IND vs UAE: भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
🚨 Playing XI 🚨
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
Moments to Ball One and both the sides announce a power-packed line-up! 🥊#INDvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/UozaV6kyfk
IND vs UAE: यूएई की प्लेइंग XI
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।