India vs South Africa 2nd Playing XI: कटक टी20 में बड़ी जीत के बाद क्या भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव करना चाहेंगे?
India vs South Africa: पहले टी20 में बड़ी जीत के बाद कोच गंभीर और कप्तान सूर्या करेंगे टीम की Playing XI में बदलाव?
Table of Contents
India vs South Africa 2nd Playing XI: पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने 101 रनों से अपने नाम किया था। अब बारी है दूसरे मुकाबले की जो गुरूवार, 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। दूसरे मैच में जहां भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगा तो वहीं साउथ अफ्रीका जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेंगी। कटक टी20 में बड़ी जीत के बाद क्या भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव करना चाहेंगे?
India vs South Africa: भारतीय टीम में होगा बदलाव?
कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती नजर आई थी, लेकिन बाद में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बिल्कुल भी नहीं छेड़ना चाहेंगे। यानी टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के दूसरे मैच में उतर सकती है। वहीं, एडेन मार्करम भी हार के बावजूद एक बार उसी प्लेइंग XI पर भरोसा जता सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय
गिल निश्चित रूप से पावरप्ले में अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं और इसलिए उन्हें यह पता लगाना होगा कि वह अपनी भूमिका कैसे अच्छी तरह निभा सकते हैं। गिल के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले चिंता का विषय बना हुआ है। उनका विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटना भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

India vs South Africa 2nd T20I: दोनों टीमों की संभावित Playing XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी।
पहली बार IPL Auction में दिखेंगे श्रेयस अय्यर, साथ नहीं होंगे कोच रिकी पोंटिंग; क्या है वजह?