India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने फिर गंवाया टॉस, बताया कब जीतेंगे अगला Toss?

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से टॉस हार गए। जिसके बाद उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो अगला टेस्ट टॉस कब खेलेंगे?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Nov 2025, 12:47 PM

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर से टॉस हार गए।

टॉस हारने के बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर वो किस टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतेंगे? कप्तान बनने के बाद गिल का टॉस के मामले में लक कुछ खास नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बैड लक जारी रहा और इसके बाद उन्होंने मजाकिया बयान दिया।

Shubman Gill and Temba Bavuma For Toss
Shubman Gill and Temba Bavuma For Toss

Shubman Gill कब जीतेंगे टॉस?

कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गिल फिर टॉस हार गए और उन्होंने इस चीज पर मजेदार रिएक्शन दिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल का हिस्सा बनेंगे और वहां टॉस जीतने में सफल होंगे। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप (WTC) फाइनल में ही टॉस जीत पाऊंगा।’

'टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 2 चेंज

आपको बता दें कि टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में इस समय तीसरे स्थान पर है अगर वो दो मैच जीत जाते हैं, तो टॉप 2 में आ जाएंगे। भारतीय कप्तान गिल ने आगे बताया कि कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का प्लेइंग XI में 2 बदलाव के साथ मैदान में उतर रही है।

ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है, जबकि साई सुदर्शन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम शीट में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर दिखाया गया है। टीम में चार स्पिनर दिख रहे हैं। प्रमुख स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Rad More: IND vs SA 1st Test Toss: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, ऋषभ पंत की हुई वापसी, कगिसो रबाडा बाहर

LIVE मैच में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने किसका कटवाया केक? दिग्गज का ईडन गार्डन से है स्पेशल कनेक्शन

Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 कप्तान, इस सीरीज में संभालेंगे कमान