Live

India vs Pakistan Live: पाकिस्तान को दूसरी बार धूल चटाने उतरेगी सूर्या एंड कंपनी, सुपर-4 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला

India vs Pakistan Live: एशिया कप 2025 में लीग स्टेज के बाद अब ग्रुप स्टेज की बारी है। ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला आज यानी 21 सितंबर को शाम 8 बजे से भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Sep 2025, 05:22 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 05:31 PM

India vs Pakistan Live: एशिया कप 2025 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब बारी है सुपर-4 की जिसका दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में आमना-सामना आज रविवार, 21 सितंबर को होगा।

इससे पहले लीग स्टेज में जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थी तो भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था। उस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए थे और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

21 September 2025 17:31 PM

India vs Pakistan Live: भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड मुकाबला

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहला मुकाबला हुआ था। अभी तक दोनों टीमों के बीच अभी तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ तीन ही मुकाबलों में जीत मिली है।

Follow Us
21 September 2025 17:20 PM

India vs Pakistan Live: बुमराह की होगी वापसी?

लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ओमान से हुआ था। ओमान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की प्लेइंग XI से आराम दिया गया था। ऐसे में भारतीय फैंस को ऐसी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में बुमराह की वापसी हो सकती है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah
Follow Us
Follow Us Google News