India vs Pakistan: 14 सितंबर के बाद से ऐसा माना जा रहा है सुपर-4 मुकाबले में भी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है लेकिन सुपर-4 मैच से पहले भी भारत-पाक की टीमों का एक बार आमना-सामना हो सकता है।
India vs Pakistan: सुपर-4 मुकाबले से पहले फिर होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना, कब और कहां? जानें पूरा मामला

Table of Contents
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सलमान अली आगा एंड कंपनी को ऐसा सबक सिखाया जिसे वो कभी नहीं भूला पाएंगे।
ग्रुप बी की टॉप 2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी जिसमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का नाम तय माना जा रहा है। भारत का एशिया कप में अजेय अभियान जारी है तो वहीं पाकिस्तान ने 2 में 1 में जीत और 1 में हार का सामना किया है। सुपर-4 मुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना एक और बार हो सकता है।
India vs Pakistan: कब और कहां होगा भारत-पाक का आमना-सामना?
सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है जो 21 सितंबर को होने की उम्मीद है। मगर उस मैच से पहले ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही वक्त पर ICC एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंचेंगे। ये पहला मौका नहीं है, जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस करेंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भी एक प्रैक्टिस सेशन में दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक ही वक्त पर ICC एकेडमी में थे।

India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ
बात करें भारत-पाकिस्तान मुकाबले (India vs Pakistan) की तो मैच से पहले ही सबको दिल ही दिल इस बात का एहसास था कि पाकिस्तान इस मुकाबले में हारेगा। हुआ भी कुछ ऐसा, सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराया। टॉस के वक्त दोनों कप्तानों (सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा) के बीच हैंडशेक नहीं हुआ। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद भी सूर्या ने न तो हाथ मिलाया और न पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कोी बात की।
🚨 PCB decided not to send their captain Salman Ali Agha for the post-match presentation as a protest against India, who skipped the customary handshakes.
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 15, 2025
In a statement, PCB deemed India's behaviour 𝐮𝐧𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 and against the spirit of the game #indvspak2025… pic.twitter.com/zGJHWGvHja
फैंस की होगी नजर
पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बेइज्जती तो तब हुई जब वो इंडियन ड्रेसिंग रूम के बाहर इंडियन प्लेयर्स से हाथ मिलाने पहुंचे और इंडियन ड्रेसिंग रूम से कोई निकला ही नहीं। पाकिस्तान को इस बात से ऐसी मिर्ची लगी कि उसने पूरी दुनिया के सामने बखेड़ा बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान की टीमें 16 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में आमने-सामने होंगी तो उनका क्या रिएक्शन होगा? इसपर सभी फैंस की नजर होगी।
Read More: भारत से पीटने के बाद शोएब मलिक को आई बाबर-रिजवान की याद, पाकिस्तान मैनेजमेंट से कर डाले कई सवाल
Asia Cup 2025: विराट कोहली से भिड़ने वाला खिलाड़ी एशिया कप से अचानक हुआ बाहर, क्या है पूरा मामला?