India vs Pakistan: एशिया कप प्रैक्टिस सेशन में भारत-पाकिस्तान की टीम को प्रैक्टिस के लिए एक ही मैदान मिला है लेकिन नेट्स अलग-अलग थे। प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
India vs Pakistan: एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार! प्रैक्टिस के दौरान हुआ कुछ ऐसा...

India vs Pakistan: एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। जिसमें अभी एक हफ्ते का समय है। उससे पहले सूर्युमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सतंबर को यूएई के खिलाफ खेलती नजर आएगी।
बात करें एशिया कप प्रैक्टिस सेशन की तो भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम को प्रैक्टिस करने के लिए एक ही मैदान मिला है लेकिन नेट्स अलग-अलग थे। प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
India vs Pakistan: नेट्स पर हाथ न मिलाने की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने की वजह उनके एक-दूसरे से मुलाकात का ना होना हो सकता है। पाकिस्तान की टीम जब दुबई के ICC एकेडमी पर पहुंची, तो उस वक्त वहां टीम इंडिया पहले से ही प्रैक्टिस कर रही थी। पाकिस्तान खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाते भारतीय खिलाड़ियों को देखा भी। उसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग में लग गए।
Exclusive: Pakistan team arrived for practice at the ICC Academy#PakistanCricket #AsiaCup2025 pic.twitter.com/qylikvZsOv
— Sports Yaari (@YaariSports) September 6, 2025
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच ये मुकाबला दुबई में ही खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम 6 सितंबर की शाम 7 बजे के बाद दुबई के ICC एकेडमी पहुंची थी। उनके वहां पहुंचने का मकसद एशिया कप से पहले ट्राई-सीरीज के फाइनल के लिए खुद को ट्रेन करने का था। T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से है।
तिलक वर्मा ने जमकर की प्रैक्टिस
6 सितंबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी मेहनत और समर्पण से सभी को चौंका दिया। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी भी की। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि तिलक वर्मा ने पहले अपनी बल्लेबाजी पूरी की, उसके बाद फील्डिंग ड्रिल्स और कैचिंग प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। इसके बाद तिलक वर्मा ने गेंदबाजी भी की और वो सेशन खत्म किया लेकिन इतना सब करने के बाद भी तिलक ने आराम नहीं किया, बल्कि वो से दोबारा नेट्स जाकर बल्लेबाजी करने लगे। तिलक वर्मा आखिर तक नेट्स में डटे रहने वाले खिलाड़ी रहे।
कितनी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया, किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और विकेट?
Asia Cup 2025 किस फॉर्मेट में होगा?
कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, आपने फोटो देखी क्या?